अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है और इसे क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ऐसा माना जा रहा था कि 'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही पुष्पा की कहानी पर विराम लग जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। यहां पुष्पा का एक दुश्मन ख़त्म हुआ है, लेकिन कई दुश्मन पैदा हो गए हैं।
'पुष्पा 2' के एंड क्रेडिट में इसके अगले पार्ट का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म के टाइटल के खुलासे के साथ-साथ इसकी कहानी का हिंट भी मेकर्स ने दे दिया है।
'पुष्पा' के अगले पार्ट का टाइटल 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' होगा।अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का तीसरा पार्ट पहले 2 पार्ट से भी धांसू होगा। क्योंकि रैम्पेज का मतलब होता है हंगामा।
'पुष्पा 2' के एंड क्रेडिट में देखा जा सकता है कि पुष्पा और उसकी पूरी फैमिली को बम से उड़ा दिया गया है। पुष्पा 3 में बताया जाएगा कि पुष्पा कैसे बचता है और कैसे अपना बदला लेता है।
पुष्पा 3 में पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन वीरा प्रताप रेड्डी (जगपति बाबू), सिद्दप्पा (राव रमेश), श्रीनू (इंदुकुरी सुनील वर्मा) होंगे। एक दुश्मन पर फिलहाल सस्पेंस रखा गया है।