'पुष्पा 2' से भी धांसू होगी Pushpa 3, टाइटल और कहानी से उठ गया पर्दा!
Hindi

'पुष्पा 2' से भी धांसू होगी Pushpa 3, टाइटल और कहानी से उठ गया पर्दा!

Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज
Hindi

Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है और इसे क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Image credits: Social Media
पुष्पा की कहानी पर अभी नहीं लगा विराम
Hindi

पुष्पा की कहानी पर अभी नहीं लगा विराम

ऐसा माना जा रहा था कि 'पुष्पा 2' की रिलीज के साथ ही पुष्पा की कहानी पर विराम लग जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। यहां पुष्पा का एक दुश्मन ख़त्म हुआ है, लेकिन कई दुश्मन पैदा हो गए हैं।

Image credits: Social Media
'पुष्पा' के तीसरे पार्ट का हो गया ऐलान
Hindi

'पुष्पा' के तीसरे पार्ट का हो गया ऐलान

'पुष्पा 2' के एंड क्रेडिट में इसके अगले पार्ट का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म के टाइटल के खुलासे के साथ-साथ इसकी कहानी का हिंट भी मेकर्स ने दे दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा 'पुष्पा' के अगले पार्ट का टाइटल?

'पुष्पा' के अगले पार्ट का टाइटल 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' होगा।अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का तीसरा पार्ट पहले 2 पार्ट से भी धांसू होगा। क्योंकि रैम्पेज का मतलब होता है हंगामा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगी 'पुष्पा 3' की कहानी

'पुष्पा 2' के एंड क्रेडिट में देखा जा सकता है कि पुष्पा और उसकी पूरी फैमिली को बम से उड़ा दिया गया है। पुष्पा 3 में बताया जाएगा कि पुष्पा कैसे बचता है और कैसे अपना बदला लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

'पुष्पा 3' में ये होंगे पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन

पुष्पा 3 में पुष्पा के सबसे बड़े दुश्मन वीरा प्रताप रेड्डी (जगपति बाबू), सिद्दप्पा (राव रमेश), श्रीनू (इंदुकुरी सुनील वर्मा) होंगे। एक दुश्मन पर फिलहाल सस्पेंस रखा गया है।

Image credits: Social Media

2024 की इन 6 मूवीज से पुष्पा 2 की टक्कर, आखिरी वाली ने की 24 गुना कमाई

फिल्म हो तो पुष्पा 2 जैसी.. रिलीज के कुछ मिनिट में ही कमा डाले करोड़ों

भाई एक्टर, फूफा सुपरस्टार, Allu Arjun की फैमिली में हैं ये 10 STARS

ये है नागा चैतन्य-शोभिता का शादी मुहूर्त, अमिताभ-आमिर तक होंगे शामिल