Hindi

इतनी महंगी थी अल्लू अर्जुन की शादी, होटल के 1 कमरे का किराया 2.5 लाख

Hindi

अल्लू अर्जुन का बर्थडे

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1982 को हुआ था। दो साल की छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म 1985 में रिलीज चिरंजीवी स्टारर 'विजेता' थी।

Image credits: Instagram
Hindi

अल्लू अर्जुन की फैमिली

अल्लू के दादा अल्लू रामलिंगैया फेमस एक्टर और पिता अल्लू अरविंद फिल्म प्रोड्यूसर हैं। अल्लू के छोटे भाई अल्लू शिरीष, कजिन राम चरण, फूफा चिरंजीवी और भाई पवन कल्याण हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पियानो टीचर बनना चाहते थए अल्लू अर्जुन

फैमिली में 12 फिल्म स्टार के बावजूद अल्लू पियानो या मार्शल आर्ट्स टीचर बनना चाहते थे। उनकी इच्छा नासा में भी काम करने की थी। एनिमेटर और विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर भी बनना चाहते थे।

Image credits: our own
Hindi

अल्लू अर्जुन की लव स्टोरी

अल्लू ने 2011 में स्नेहा रेड्‌डी से शादी की। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी फंक्शन में हुई, जहां स्नेहा को देख अल्लू फिदा हो गए। स्नेहा का नंबर खोजकर बातें की और फिर डेट करने लगे।

Image credits: our own
Hindi

स्नेहा के पिता ने रिजेक्ट कर दिया रिश्ता

स्नेहा बिजनेसमैन कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी हैं। जब पिता को अल्लू अर्जुन से उनके रिश्ते की बात पता चली तो उन्होंने अल्लू अर्जुन को रिजेक्ट कर दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इस तरह हुई अल्लू अर्जुन-स्नेहा की शादी

इस रिजेक्शन के बावजूद अल्लू अल्जुन और स्नेहा फैमिली को मनाते रहे। बाद में अल्लू के पिता ने स्नेहा के पिता से बाती की और शादी के लिए मना लिया। आज दोनों का बेटा अयान और बेटी अरहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अल्लू अर्जुन की शादी में कितना खर्च

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी शादी काफी ग्रैंड थी। इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। माधापुर के हितेक्स मैदान में यह शादी हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अल्लू अर्जुन के रिसेप्शन का खर्च

अल्लू-स्नेहा की शादी में बहुत ज्यादा भीड़ पहुंची थी। इस शादी में पूरा हैदराबाद थम सा गया था। शादी के बाद रिसेप्शन शिल्पकला वेदिका होटल मे हुआ, जहां एक दिन का किराया 2.5 लाख रुपए था

Image credits: X/ Allu Arjun

आखिर क्यों कुछ देर अंधेरे में बिताते हैं अल्लू अर्जुन? वजह दिलचस्प है

इन TOP 5 फिल्मों से अचानक बढ़ा अल्लू अर्जुन का स्टारडम, बन गए STAR

कौन है साउथ सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस, TOP लिस्ट में इन 10 का नाम

ऐसे BOX OFFICE क्वीन बनी रश्मिका मंदाना, 1 फिल्म ने तो कमाए 900 Cr+