अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1982 को हुआ था। दो साल की छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म 1985 में रिलीज चिरंजीवी स्टारर 'विजेता' थी।
अल्लू के दादा अल्लू रामलिंगैया फेमस एक्टर और पिता अल्लू अरविंद फिल्म प्रोड्यूसर हैं। अल्लू के छोटे भाई अल्लू शिरीष, कजिन राम चरण, फूफा चिरंजीवी और भाई पवन कल्याण हैं।
फैमिली में 12 फिल्म स्टार के बावजूद अल्लू पियानो या मार्शल आर्ट्स टीचर बनना चाहते थे। उनकी इच्छा नासा में भी काम करने की थी। एनिमेटर और विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर भी बनना चाहते थे।
अल्लू ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी फंक्शन में हुई, जहां स्नेहा को देख अल्लू फिदा हो गए। स्नेहा का नंबर खोजकर बातें की और फिर डेट करने लगे।
स्नेहा बिजनेसमैन कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी हैं। जब पिता को अल्लू अर्जुन से उनके रिश्ते की बात पता चली तो उन्होंने अल्लू अर्जुन को रिजेक्ट कर दिया था।
इस रिजेक्शन के बावजूद अल्लू अल्जुन और स्नेहा फैमिली को मनाते रहे। बाद में अल्लू के पिता ने स्नेहा के पिता से बाती की और शादी के लिए मना लिया। आज दोनों का बेटा अयान और बेटी अरहा है।
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी शादी काफी ग्रैंड थी। इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। माधापुर के हितेक्स मैदान में यह शादी हुई थी।
अल्लू-स्नेहा की शादी में बहुत ज्यादा भीड़ पहुंची थी। इस शादी में पूरा हैदराबाद थम सा गया था। शादी के बाद रिसेप्शन शिल्पकला वेदिका होटल मे हुआ, जहां एक दिन का किराया 2.5 लाख रुपए था