कौन है वो साउथ सुपरस्टार जिसकी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर ने रिलीज पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। आपको बता दें कि यह और कोई नहीं बल्कि राम चरण हैं।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर काफी समय से रिलीज के लिए अटकी पड़ी है। अभी तक मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट फिक्स नहीं की है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। कहा जा है कि फिल्म ने 420 करोड़ कमा लिए हैं।
हाल ही में एक इवेंट में अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की थी कि फिल्म का तमिल वर्जन रिलीज के बाद स्ट्रीम किया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने इसके डिजिटल राइट्स 150 करोड़ में खरीदे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर बताया कि जी5 ने 270 करोड़ में गेम चेंजर के डब वर्जन राइट्स खरीदे हैं। इस तरह मूवी ने डिजिटल राइट्स से 420 करोड़ कमा लिए।
गेम चेंजर को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है। निर्देशक शंकर ने सिर्फ सात मिनट के एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए 70 करोड़ खर्च किए है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के एक गाने को फिल्माने के लिए मेकर्स द्वारा 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
राम चरण की गेम चेंजर के बजट की बात करें तो यह तकरीबन 400 करोड़ रुपए है। फिल्म में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, अंजलि और नासर भी हैं।
खबरों की मानें तो निर्देशक शंकर की फिल्म गेम चेंजर इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।