Hindi

लड़का थीं ये एक्ट्रेस, सुपरस्टार के साथ किया डेब्यू, दी हिट फिल्में

Hindi

अंजलि अमीर की हिट फिल्में

Anjali Ameer ) का जन्म केरल में हुआ था। वह 'पेरानबू', 'अम्मू' और 'सुवर्णा पुरुषन' ( Peranbu, Ammu, Suvarna Purushan) जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

डेब्यू मूवी ने की बंपर कमाई

अंजलि अमीर ( Anjali Ameer ) की गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेस में की जाने लगी हैं। 4 करोड़ रुपये में बनी उनकी डेब्यू मूवी 'पेरनाबू' ने बॉक्स ऑफिस पर 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

गरीब परिवार में हुआ अंजलि अमीर का जन्म

अंजलि अमीर का जन्म नवंबर 1995 में केरल के कोझिकोड में हुआ था। मुस्लिम फैमिली में जन्म लेने के बाद उनका बचपन बहुत मुफलिसी में बीता था।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि अमीर ने छोड़ा घर

लड़के के रुप में जन्म लेने के बाद अंजलि अमीर ने होश संभालने के बाद कई छोटी नौकरियां की थी। उन्होंने 10 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। 

Image credits: social media
Hindi

अंजलि अमीर ने सेक्स चेंज कराने का किया फैसला

अंजलि अमीर को हमेशा से अपने अंदर एक लड़की होने के बारे में फीलिंग्स आती थीं। वे बहुत पहले डिसाइड कर चुकी थी कि वे पुरुष नहीं बल्कि महिला के तौर पर अपनी लाइफ बिताना चाहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि अमीर ने कराया सेक्स चेंज

Anjali Ameer को सेक्स चेंज कराने के लिए बड़ी रकम की जरुरत थी। इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा ।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि अमीर का असली नाम

लिंग चेंज सर्जरी से पहले अंजलि अमीर का नाम जमशीर था। उन्होंने 20 साल की उम्र में सेक्स चेंज कराया था।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि अमीर के नाम अनोखा रिकॉर्ड

अंजलि अमीर किसी फिल्म में लीड रोल निभाने वाली पहली ट्रांस महिला हैं। वह 'बिग बॉस मलयालम' से पॉप्युलर हुईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

ममूटी के साथ किया डेब्यू

अंजलि अमीर ने साल 2018 में फिल्म 'पेरानबू' से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने सुपरस्टार ममूटी के अपोजिट उनकी पत्नी का किरदार निभाया था ।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि अमीर की हिट फिल्में

अंजलि अमीर ने 'पेरानबू', 'अम्मू' और 'सुवर्णा पुरुषन' जैसी हिट फिल्में दी हैं। वे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की स्थापित एक्ट्रेस हैं। 

Image credits: social media

पैसों की तंगी में मौत से जूझ रही एक्ट्रेस, इंडस्ट्री से नहीं मिली मदद!

Prime Video पर साउथ का बड़ा धमाका, ये 10 फ़िल्में इसी साल हो रहीं रिलीज

कौन हैं 'शैतान' की यह एक्ट्रेस, जो वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जूझ रही

'पुष्पा' का आइटम नंबर करते कांप रही थीं सामंथा, खुद बताया कैसा था हाल