Anjali Ameer ) का जन्म केरल में हुआ था। वह 'पेरानबू', 'अम्मू' और 'सुवर्णा पुरुषन' ( Peranbu, Ammu, Suvarna Purushan) जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अंजलि अमीर ( Anjali Ameer ) की गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेस में की जाने लगी हैं। 4 करोड़ रुपये में बनी उनकी डेब्यू मूवी 'पेरनाबू' ने बॉक्स ऑफिस पर 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अंजलि अमीर का जन्म नवंबर 1995 में केरल के कोझिकोड में हुआ था। मुस्लिम फैमिली में जन्म लेने के बाद उनका बचपन बहुत मुफलिसी में बीता था।
लड़के के रुप में जन्म लेने के बाद अंजलि अमीर ने होश संभालने के बाद कई छोटी नौकरियां की थी। उन्होंने 10 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था।
अंजलि अमीर को हमेशा से अपने अंदर एक लड़की होने के बारे में फीलिंग्स आती थीं। वे बहुत पहले डिसाइड कर चुकी थी कि वे पुरुष नहीं बल्कि महिला के तौर पर अपनी लाइफ बिताना चाहेंगी।
Anjali Ameer को सेक्स चेंज कराने के लिए बड़ी रकम की जरुरत थी। इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा ।
लिंग चेंज सर्जरी से पहले अंजलि अमीर का नाम जमशीर था। उन्होंने 20 साल की उम्र में सेक्स चेंज कराया था।
अंजलि अमीर किसी फिल्म में लीड रोल निभाने वाली पहली ट्रांस महिला हैं। वह 'बिग बॉस मलयालम' से पॉप्युलर हुईं थीं।
अंजलि अमीर ने साल 2018 में फिल्म 'पेरानबू' से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने सुपरस्टार ममूटी के अपोजिट उनकी पत्नी का किरदार निभाया था ।
अंजलि अमीर ने 'पेरानबू', 'अम्मू' और 'सुवर्णा पुरुषन' जैसी हिट फिल्में दी हैं। वे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की स्थापित एक्ट्रेस हैं।