Hindi

Prime Video पर साउथ का बड़ा धमाका, ये 10 फ़िल्में इसी साल हो रहीं रिलीज

Hindi

कांतारा चैप्टर 2 (Kantara: Chapter 2)

ऋषभ शेट्टी की लिखी, उन्हीं के निर्देशन में बनी और उन्हीं की अदाकारी से सजी यह कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगुवा (KANGUVA)

सूर्या, बॉबी देओल (साउथ डेब्यू) और दिशा पाटनी इस तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शिवा निर्देशित यह फिल्म पहले थिएटर्स और फिर अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

घाटी (Ghaati)

यह तेलुगु फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का डायरेक्शन कृष जगर्लामुदी ने किया है। थिएट्रिकल रिलीज के बाद यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली स्टार (Family Star)

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर इस फिल्म में लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर परशुराम पेटला हैं। थिएटर्स में आने के बाद यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गेम चेंजर (Game Changer)

शंकर निर्देशित इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगे। यह तेलुगु फिल्म पहले सिनेमाघरों में आएगी, फिर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

उस्ताद भगत सिंह (Ustad Bhagat Singh)

पवन कल्याण की मुख्य भूमिका वाली इस तेलुगु फिल्म के डायरेक्टर हरीश शंकर हैं। श्रीलीला भी इसमें दिखाई देंगी। थिएटर्स में रिलीज के बाद फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हरी हर वीर मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)

कृष जगर्लामुदी निर्देशित यह तेलुगु फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। हालांकि, पवन कल्याण स्टारर इस फिल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

थम्मुदू (Thammudu)

यह तेलुगु स्पोर्ट ड्रामा है, जो थिएटर्स में आने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। नितिन और सप्तमी स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर वेणु श्रीराम हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

उप्पू कप्पूराम्बू (Uppu Kappurambu)

सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन अनिल आई बी शशि ने किया है, जबकि इसमें सुहास पगोलू और कीर्ति सुरेश की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

ओम भीम बुश (Om Bheem Bush)

श्री हर्षा कोनुगंती निर्देशित इस तेलुगु फिल्म में श्री विष्णु और प्रियदर्शनी की मुख्य भूमिका है। फिल्म पहले थिएटर्स में आएगी और फिर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Image credits: Instagram

कौन हैं 'शैतान' की यह एक्ट्रेस, जो वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जूझ रही

'पुष्पा' का आइटम नंबर करते कांप रही थीं सामंथा, खुद बताया कैसा था हाल

2024 की सबसे बड़ी हिट ! 3 CR में बनी, कमाए अब तक 104 करोड़

बॉलीवुड का तख्ता हिलाएंगी 8 साउथ मूवी,1 के बजट में बन जाएं 10 Shaitaan