'पुष्पा' का आइटम नंबर करते कांप रही थीं सामंथा, खुद बताया कैसा था हाल
South Cinema Mar 17 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'ऊ अंटावा' की शूटिंग के दौरान अनकम्फर्टेबल थीं सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु की मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा : द राइज' के गाने 'ऊ अंटावा' की शूटिंग के दौरान वे काफी अनकम्फर्टेबल थीं। उन्होंने एक हालिया बातचीत में यह खुलासा किया।
Image credits: Social Media
Hindi
सामंथा रुथ प्रभु ने बताया खुद के बारे में क्या है उनकी सोच
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सामंथा ने कहा, "मैंने हमेशा यह सोच के काम किया कि मैं ज्यादा अच्छी, खूबसूरत नहीं हूं, मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं हूं। इसलिए यह मेरे लिए बड़ी चुनौती थी।"
Image credits: Social Media
Hindi
'ऊ अंटावा' की शूटिंग के दौरान डर से कांप रही थीं सामंथा
बकौल सामंथा, "ऊ अंटावा के पहले शॉट में मैं डर से कांप रही थी। क्योंकि सेक्सी लगना मुझे आसान नहीं था। यह मेरा काम नहीं था। लेकिन मैं एक्टर और इंसान दोनों के तौर पर विकसित हुई हूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
सामंथा ने खुद को कठिन परिस्थितियों में डाला
बकौल सामंथा, "मैंने हमेशा यह श्योर किया है कि मैं खुद को सबसे असहज, अक्षम्य और बेहद कठिन परिस्थितयों में डालूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
सामंथा रुथ प्रभु ने क्यों किया 'ऊ अंटावा'?
सामंथा बताती हैं कि वे कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रही थीं। लेकिन उन्होंने 'ऊ अंटावा' करने का फैसला लिया, क्योंकि वे कुछ नए की तलाश में थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
सामंथा रुथ प्रभु के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सामंथा रुथ प्रभु को पिछली बार विजय देवरकोंडा स्टारर 'ख़ुशी' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिटाडेल' है, जिसमें वरुण धवन उनके अपोजिट नज़र आएंगे।