Hindi

कौन हैं 'शैतान' की यह एक्ट्रेस, जो वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जूझ रही

Hindi

एक्ट्रेस अरुंधति नायर का एक्सीडेंट

एक्ट्रेस अरुंधति नायर का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। वे बाइक पर अपने भाई के साथ कहीं जा रही थीं, तभी चेन्नई कोवलम वायपास पर वे हादसे का शिकार हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

जिंदगी की जंग लड़ रहीं अरुंधति नायर

अरुंधति नायर त्रिवेंद्रम के एक अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं। उनकी बहन आरती नायर के मुताबिक़, वे जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर के इलाज के लिए पैसों की जरूरत

अरुंधति की दोस्त गोपिका अनिल ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उनकी फैमिली इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है। उन्होंने इसके लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

तमिल और मलयालम फिल्मों की हीरोइन हैं अरुंधति नायर

अरुंधति नायर तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2014 में एक्टिंग डेब्यू किया था। अरुंधति नायर की पहली फिल्म 'Ponge Ezhu Manohara' तमिल भाषा में बनी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

2016 में 'शैतान' से मिली अरुंधति नायर को पहचान

अरुंधति नायर की दूसरी फिल्म 'Virumandikum Sivanandikum'(2016) भी तमिल में थीं और उन्हें पहचान 2016 में आई तमिल फिल्म 'शैतान' से मिली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आ चुकीं अरुंधति नायर

अरुंधति नायर को मलयालम की 'Ottakoru Kaamukan' और तमिल फिल्म 'Pistha' और 'Aayiram Porkaasukal' में भी दिखाई दे चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

TV और वेब शोज में भी नज़र आईं अरुंधति नायर

अरुंधति नायर को टीवी शो 'केरल समाजम' (मलयालम)और वेब सीरीज 'पद्मिनी' (मलयालम) और 'डॉन्ट थिंक' (तमिल) में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

'पुष्पा' का आइटम नंबर करते कांप रही थीं सामंथा, खुद बताया कैसा था हाल

2024 की सबसे बड़ी हिट ! 3 CR में बनी, कमाए अब तक 104 करोड़

बॉलीवुड का तख्ता हिलाएंगी 8 साउथ मूवी,1 के बजट में बन जाएं 10 Shaitaan

700 CR की पुष्पा 2 मचाएगी तहलका, हुई इस दिग्गज बॉलीवुड स्टार की एंट्री