Hindi

पैसों की तंगी में मौत से जूझ रही एक्ट्रेस, इंडस्ट्री से नहीं मिली मदद!

Hindi

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहीं एक्ट्रेस अरुंधति नायर

तमिल और मलयालम फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अरुंधति नायर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। वे वेंटिलेटर पर हैं और उनके ब्रेन की सर्जरी होनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर के घरवालों के पास नहीं इलाज के पैसे

रिपोर्ट्स की मानें तो अरुंधति नायर के घरवालों के पास उनका इलाज कराने, खासकर सर्जरी कराने के पैसे नहीं हैं। वे लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर को हुआ क्या है?

बीते दिनों अरुंधति नायर और उनके भाई की बाइक एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। हादसे में अरुंधति नायर बुरी तरह घायल हुई हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से नहीं मिली अरुंधति नायर को मदद

अरुंधति नायर की कलीग रम्या जोसेफ ने एक एजेंसी से बातचीत में बताया कि एक्ट्रेस की इतनी बुरी हालत होने के बावजूद तमिल फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेन डेड हो सकती थीं अरुंधति नायर

रम्या ने बताया कि डॉक्टर्स को अंदेशा था कि अरुंधति ब्रेन डेड हो सकती थीं। फिर भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री से कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। किसी ने फोन पर भी उनका हालचाल नहीं जाना।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर ने 5 तमिल फ़िल्में की

रम्या ने बताया कि अरुंधति ने 5 तमिल फ़िल्में की हैं, फिर भी इंडस्ट्री उनकी मदद नहीं कर रही। जबकि उन्होंने मलयालम में बस एक फिल्म की है, फिर वह इंडस्ट्री उनकी मदद के लिए आगे आई है।

Image credits: Instagram
Hindi

लोग बता रहे फंड रेजिंग को स्कैम

इधर अरुंधति की बहन आरती ने बताया कि उनके इलाज के लिए फंड रेजिंग शुरू की गई। लेकिन इसे लोग स्कैम बता रहे हैं और वे इस निगेटिविटी से परीशान हो चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अच्छी नहीं हैं अरुंधति के फैमिली के हालात

रम्या जोसेफ ने बताया कि अरुंधति की फैमिली के आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं। क्योंकि परिवार में खुद अरुंधति ही अकेली कमाने वाली हैं। इसलिए दोस्तों ने उनके लिए फंड रेजिंग शुरू की है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर के दोस्त कर पा रहे सीमित मदद

रम्या ने बताया कि वे और अरुंधति के अन्य दोस्त उनकी मदद कर रहे हैं। लेकिन यह सीमित है। क्योंकि वे खुद करोड़ों नहीं कमाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति के हाथ और कॉलरबोन में फ्रैक्चर

रम्या जोसेफ के मुताबिक़, अरुंधति के एक हाथ और कॉलरबोन में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके ऑपरेशन का खर्च 5 लाख रुपए है। अब डॉक्टर्स ने उनके ब्रेन की सर्जरी की सलाह दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर को दो कार्डियक अरेस्ट आ चुके

रम्या ने यह भी बताया कि ब्रेन सर्जरी से पहले डॉक्टर्स अरुंधति के स्टेबल होने का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अब तक उन्हें दो कार्डियक अरेस्ट आ चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सोशल मीडिया से हटाना पड़ा फंडरेजर

रम्या के मुताबिक़, उन्हें फंडरेजर सोशल मीडिया से हटाकर फैमिली और फ्रेंड को पर्सनली भेजना पड़ा। क्योंकि लोग फोन करके अजीब सवाल और डिमांड कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अरुंधति नायर ने इन फिल्मों में काम किया

अरुंधति नायर तमिल में Ponge Ezhu Manohara, 'शैतान', Aayiram Porkaasukal और मलयालम की Ottakkoru Kaamukan जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: Facebook

Prime Video पर साउथ का बड़ा धमाका, ये 10 फ़िल्में इसी साल हो रहीं रिलीज

कौन हैं 'शैतान' की यह एक्ट्रेस, जो वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जूझ रही

'पुष्पा' का आइटम नंबर करते कांप रही थीं सामंथा, खुद बताया कैसा था हाल

2024 की सबसे बड़ी हिट ! 3 CR में बनी, कमाए अब तक 104 करोड़