Hindi

देश के सबसे बड़े डायरेक्टर, 12 फिल्मों से कमाए 4200 CR, ये हैं TOP 5

Hindi

राजामौली बने ग्रेट शोमैन !

एसएस राजामौली सबसे बड़े और सबसे सक्सेसफुल इंडियन फिल्म डायरेक्टर हैं,  मौजूदा वक्त में उनके सितारे बुलंदी पर हैं।  

Image credits: X
Hindi

राजामौली की सबसे बड़ी हिट मूवी

एसएस राजामौली ने सबसे बड़ी हिट बाहुबली के दोनों पार्ट, ग्लोबल सुपरिहट आरआरआर, ईगा और मगाधीरा जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली की फिल्मों ने कमाए 4 हज़ार करोड़ रुपए

SS Rajamouli ने 12 फीचर फिल्मों का डायरेक्शन किया है, जिनकी कुल कमाई 4251 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास स्टारर बाहुबली की कमाई

एसए राजामौली की सबसे पॉप्युलर बाहुबली सीरीज फिल्मों ने 2400 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

RRR ने दुनियाभर में बजाया डंका

राजामौली की आरआरआर (1308 करोड़ रुपये), मगधीरा (150 करोड़ रुपये) और ईगा (125 करोड़ रुपये) कमाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरे नंबर पर रोहित शेट्टी

भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म मेकर की लिस्ट में अगला नाम रोहित शेट्टी का है, उनकी 15 फिल्मों ने टोटल 2815 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

दंगल-फेम नितेश तिवारी की मूवी ने 2400 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

राजकुमारी हिरानी की 6 फिल्मों ने 2377 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

संजय लीला भंसाली ने 10 फिल्मों से 1673 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image Credits: instagram