19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसने रिलीज के 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय थलापति की 'लियो' ने रिलीज के दूसरे दिन 36 करोड़ की कमाई की है। यह आंकड़े पहने दिन के मुकाबले थोड़े कम हैं।
'लियो' ने रिलीज के पहले दिन तमिल में 48.96 करोड़, तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस किया है।
इससे 'लियो' का पहले दिन का कुल कलेक्शन 64.8 करोड़ हो गया था। ऐसे में 'लियो' ने भारत में दो दिनों में 100.80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
वहीं 'लियो' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 140 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है। अब देखना खास होगा कि फिल्म कुल कितनी कमाई करती है।
डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' रिलीज होते ही खूब कमाई कर रही है। 'लियो' को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।
'लियो' में विजय के साथ-साथ संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन समेत कई सेलेब्स अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें यह फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी है।