थलापति विजय की 'Leo' का 7वें दिन बुरा हाल, बस इतने करोड़ पर सिमट गई!
South Cinema Oct 25 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:instagram
Hindi
थलापति विजय की 'Leo' की कमाई में भारी गिरावट
थलापति विजय की हालिया रिलीज 'Leo' की कमाई का विजय रथ थमता नजर आ रहा है। 7वें दिन इस फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
7वें दिन Leo का कलेक्शन इतने करोड़ रुपए
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 7वें दिन भारत में Leo तकरीबन 15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
Leo की कमाई में 54 फीसदी+ की गिरावट
अगर 6ठे दिन से तुलना करें तो Leo की कमाई मे तकरीबन 54 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है। 6ठे दिन इस फिल्म ने भारत में 32.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
भारत में Leo का कुल कलेक्शन
थलापति विजय की तमिल फिल्म 'Leo' का भारत में कुल नेट कलेक्शन लगभग 268.80 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के पार हो गया है।
Image credits: instagram
Hindi
Leo का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो थलापति विजय की फिल्म 'Leo' ने 458.8 करोड़ रुपए से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर ली है। उम्मीद है कि यह पहले हफ्ते में 500 करोड़ की कमाई को पार कर जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
Leo का बजट
ख़बरों की मानें तो 'Leo' का निर्माण 250-300 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। यानी कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रॉफिट में पहुंच गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Leo की स्टार कास्ट
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'Leo' में थलापति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, सूर्या और प्रिया आनंद जैसे स्टार्स ने अहम् भूमिका निभाई है।