South Cinema

साउथ की 10 सबसे महंगी हीरोइनें, नं. 1 की फीस तो 2 साल में 8 गुना बढ़ी

Image credits: Social Media

10. कीर्ति सुरेश

बताया जाता है कि पिछली बार तमिल फिल्म 'साइरन' में नज़र आईं कीर्ति सुरेश एक फिल्म के लिए 1 करोड़ से लेकर 3 करोड़ रुपए तक फीस लेती हैं।

Image credits: Social Media

10. रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह को पिछली बार तमिल फिल्म 'अयलान' में देखा गया था। उनकी फीस प्रति फिल्म 1.5-3.5 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Social Media

9. काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल की प्रति फिल्म फीस 1.5 करोड़ से 4 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्हें पिछली बार तेलुगु फिल्म 'भगवंत केसरी' में उन्हें देखा गया था।

Image credits: Social Media

8. तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया की पिछली फिल्म तमिल में आई 'Aranmanai 4' थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक फिल्म के लिए वे 1.5 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।

Image credits: Social Media

7.रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना हर फिल्म के लिए लगभग 2 से 5 करोड़ रुपए तक फीस के तौर पर लेती हैं। पिछली बार हिंदी फिल्म 'एनिमल' में दिखीं रश्मिका की अगली तेलुगु फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' है।

Image credits: Social Media

6. पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े साउथ में पिछली बार 'आचार्य' (तेलुगु) और हिंदी में 'किसी का भाई किसी की जान' में नज़र आई थीं। उन्हें हर फिल्म के लिए 2.5-7 करोड़ रुपए का मेहनताना मिलता है।

Image credits: Social Media

5. सामंथा रुथ प्रभु

पिछली बार तेलुगु फिल्म 'कुशी' में दिखीं सामंथा रुथ प्रभु की फीस हर फिल्म के लिए लगभग 3-8 करोड़ रुपए के बीच होती है। उन्हें आगे हिंदी वेब सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

4. अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी हर फिल्म के लिए तकरीबन 6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उन्हें पिछली बार 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी' (तेलुगु) में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म तेलुगु की Ghaati है।

Image credits: Social Media

3. साई पल्लवी

पिछली बार तमिल फिल्म 'आमरण' में दिखीं साई पल्लवी साउथ फिल्मों के लिए 2.5-3 करोड़ चार्ज करती हैं। हिंदी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' के लिए उनकी फीस 6 करोड़ बताई जा रही है।

Image credits: Social Media

2. नयनतारा

बताया जाता है कि पिछली बार तमिल फिल्म 'Annapoorani: The Goddess of Food' में दिखीं नयनतारा ने अपनी हिंदी डेब्यू फिल्म 'जवान' के लिए 11 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Social Media

1. तृषा कृष्णा

ख़बरों की मानें तो तृषा कृष्णन अपकमिंग तमिल फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए 12 CR ले रही हैं। खास बात यह है कि 2 साल पहले 'पोन्नियिन सेल्वन 1' के लिए उन्हें महज 1.5 CR मिले थे।

Image credits: Social Media