दुल्हन बनी लावण्या त्रिपाठी की Wedding Pics, पति वरुण तेज संग दिए पोज
Hindi

दुल्हन बनी लावण्या त्रिपाठी की Wedding Pics, पति वरुण तेज संग दिए पोज

वरुण-लावण्या ने की डेस्टिनेशन वेडिंग
Hindi

वरुण-लावण्या ने की डेस्टिनेशन वेडिंग

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की है।

Image credits: Social Media
बेहद खूबसूरत दिखे वरुण-लावण्या
Hindi

बेहद खूबसूरत दिखे वरुण-लावण्या

इन फोटोज में वरुण एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल में दिखाई दे रहे हैं। वहीं लावण्या ने लाल सुर्ख जोड़ा में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी भी कैरी की है।

Image credits: Social Media
वरुण ने शेयर की फोटोज
Hindi

वरुण ने शेयर की फोटोज

वरुण तेज ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'माई लव।' इसमें दुल्हा-दुल्हन कैमरे के लिए कईं पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राम चरण-अल्लू अर्जुन के भाई हैं वरुण

वरुण तेज दिग्गज एक्टर चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज सभी उनके चचेरे भाई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सामने आई कपल की वेडिंग फोटोज

इस शादी में राम चरण और अल्लू अर्जुन सहित वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए। वहीं अब कपल की शादी की फोटोज सामने आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण-लावण्या की लव स्टोरी

वरुण और लावण्या की लव स्टोरी की बात करें तो वो पहली बार शूटिंग सेट पर लावण्या से मिले थे। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

जून 2023 में हुई थी कपल की सगाई

और फिर जल्द ही वरुण और लावण्या की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कपल ने 9 जून 2023 को अपने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच सगाई कर ली थी।

Image credits: Social Media

8 माह की प्रेग्नेंट अभिनेत्री की हार्ट अटैक से मौत, नवजात को बचाया

PHOTOS: वरुण तेज-लावण्या की मेहंदी में शामिल हुए चिरंजीवी-अल्लू अर्जुन

कौन है झटके में करोड़ों छापने वाला ये हीरो,पहले हुआ FLOP फिर बना स्टार

Leo स्टार विजय को क्यों कहते हैं थलापति, जानिए आखिर क्या है इसका मतलब?