Hindi

Vijay Deverakonda भी मिडिल क्लास की तरह बाथरूम में करते हैं ये काम

Hindi

विजय देवरकोंडा से नहीं छूटती ये आदत

साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) ने अपनी मिडिल क्लास मेंटालिटी वाली आदत का खुलासा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

विजय देवरकोंडा नहीं मानते खुद को सेलेब्रिटी

चिरंजीवी के साथ बातचीत करते हुए विजय देवरकोंडा ने खुद को 'middle-class boy' बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

विजय देवरकोंडा ने बताई अपनी आदत

विजय देवरकोंडा ने कहा, "मेरी लाइफ बहुत बदल गई है, लेकिन मेरे माइंड में, मैं अभी भी वह हेबिट है जो आमतौर पर कॉमन घरों में होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

शैंपू की हर बूंद का करते हैं इस्तेमाल

विजय देवरकोंडा ने आगे कहा कि, मुझे अभी भी शैंपू की बोतल लगभग खाली होने पर उसमे पानी डालकर यूज करने की आदत है, फेंकने से पहले मैं इसका पूरी कीमत वसूलता हूंं।

Image credits: Facebook
Hindi

साबुन का भरपूर इस्तेमाल करते हैं चिरंजीवी

इस बीच, चिरंजीवी ने कहा कि वह छोटे साबुन के टुकड़ों को फेंकने के बजाय उन्हें जोड़ते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चिंरजीवी ने बताई फैमिली की बुरी आदत

वहीं चिरंजीवी ने ये भी बताया कि “मेरी फैमिली आदतन इलेक्ट्रिकसिटी बर्बाद करती है, हालांकि मैं लाइटें बंद कर देता हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिरंजीवी ने ऑफ की राम चरण के बेडरूम की लाइट

राम चरण हाल ही में अपनी लाइट बंद किए बिना बैंकॉक चले गए थे। इसके बाद मैंने उनकी लाइट्स ऑफ की थी।

Image credits: instagram
Hindi

चिंरजीवी ने बताया कि वे जल संरक्षण को लेकर भी पजेसिव रहते हैं।

Image credits: instagram

क्या शादी करने जा रहे विजय देवरकोंडा? खुद बताया किसके संग है रिलेशनशिप

अदिति राव हैदरी ही नहीं साउथ की यह हसीनाएं भी 2024 में लेंगी सात फेरे

3 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, रजनीकांत की 'थलाइवर 171' छोड़ेगी सबको पीछे

बॉलीवुड में एंट्री करते ही बनी नेशनल क्रश, टूटी सगाई, अब शादी के चर्चे