रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं और यह रजनी संग उनकी पहली तमिल फिल्म होगी।
'थलाइवर 171' इसी साल जून में फ्लोर पर आएगी। खुद लोकेश कनगराज ने एक हालिया बातचीत में यह खुलासा किया है। फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 230-250 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।
कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो 'थलाइवर 171' में अब तक की सभी तमिल फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का पोटेंशियल हैं। फिल्म के हालिया पोस्टर को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि रजनीकांत और लोकेश कनगराज का यह पहला कॉम्बिनेशन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकता है।
रिपोर्ट में दावा यहां तक किया जा रहा है कि 'थलाइवर 171' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छूकर तमिल फिल्मों के लिए नया बैंचमार्क खड़ा कर सकती है।
अभी तक कीई सबसे कमाऊ तमिल फिल्म की बात करें तो वह रजनीकांत की ही '2.0' है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 655.44 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
थलापति विजय की फिल्म 'Leo' तमिल भाषा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है।2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 607.66 करोड़ रुपए कमाए थे।
तमिल की सबसे कमाऊ फिल्मों में रजनीकांत की 'जेलर' वर्ल्डवाइड 605 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ चौथे पायदान पर है। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी।