3 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, रजनीकांत की 'थलाइवर 171' छोड़ेगी सबको पीछे
South Cinema Mar 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
चर्चा में रजनीकांत की 'थलाइवर 171'
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं और यह रजनी संग उनकी पहली तमिल फिल्म होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कब फ्लोर पर आएगी 'थलाइवर 171'
'थलाइवर 171' इसी साल जून में फ्लोर पर आएगी। खुद लोकेश कनगराज ने एक हालिया बातचीत में यह खुलासा किया है। फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 230-250 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
'थलाइवर 171' तोड़ सकती है तमिल फिल्मों का रिकॉर्ड
कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो 'थलाइवर 171' में अब तक की सभी तमिल फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का पोटेंशियल हैं। फिल्म के हालिया पोस्टर को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी कमाई कर सकती हैं 'थलाइवर 171'
रिपोर्ट में बताया गया है कि रजनीकांत और लोकेश कनगराज का यह पहला कॉम्बिनेशन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
'थलाइवर 171' पहली 700 करोड़ी फिल्म हो सकती है
रिपोर्ट में दावा यहां तक किया जा रहा है कि 'थलाइवर 171' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छूकर तमिल फिल्मों के लिए नया बैंचमार्क खड़ा कर सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभी रजनीकांत की फिल्म ही तमिल की सबसे कमाऊ
अभी तक कीई सबसे कमाऊ तमिल फिल्म की बात करें तो वह रजनीकांत की ही '2.0' है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 655.44 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
तमिल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म विजय की 'Leo'
थलापति विजय की फिल्म 'Leo' तमिल भाषा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है।2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 607.66 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
रजनीकांत की 'जेलर' लिस्ट में चौथे पायदान पर
तमिल की सबसे कमाऊ फिल्मों में रजनीकांत की 'जेलर' वर्ल्डवाइड 605 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ चौथे पायदान पर है। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी।