Hindi

Sushant Singh Rajput के को- एक्टर का अमेरिका में एक्सीडेंट, इलाज जारी

Hindi

Naveen Polishetty का अमेरिका में एक्सीडेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीन पोलीशेट्टी ( Naveen Polishetty ) टेक्सास के डलास में मोटर साइकिल चला रहे थे, इस दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गई।

Image credits: social media
Hindi

नवीन पोलीशेट्टी को आई गंभीर चोट

रिपोर्टस की मानें तो नवीन पोलीशेट्टी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है । एक्टर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

नवीन पोलीशेट्टी की अपडेट का इंतज़ार

नवीन पोलीशेट्टी ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपने एक्सीडेंट को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं की है।

Image credits: social media
Hindi

अनुष्का शेट्टी के साथ हिट हुई नवीन की जोड़ी

अनुष्का शेट्टी के साथ नवीन पोलीशेट्टी  की मूवी 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 

Image credits: social media
Hindi

बड़े प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं नवीन पोलीशेट्टी

नवीन पोलीशेट्टी इस समय अपकमिंग मूवी 'अनागनागा ओका राजू' में विजी हैं। इसे कल्याण शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

नवीन पोलीशेट्टी की सुपरहिट मूवी

नवीन ने तेलुगु फिल्म एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया (2019) के जरिए खूब तारीफें बटोरी थीं।

Image credits: social media
Hindi

SCR के साथ दी सुपरहिट मूवी

साल 2019 में, नवीन पोलीशेट्टी ने सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे से बॉलीवुड में भी डेब्यू भी किया।

Image credits: social media

पहले झगड़ा फिर प्यार! बहुत ही फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी

राम चरण की 6 अपकमिंग फ़िल्में, सुपरस्टार पर लगा 1200 करोड़ का दांव

राम चरण के पास है 1300 Cr की संपत्ति, जीते हैं किंग साइज लाइफस्टाइल

OTT के लिए सबसे मंहगी मूवी, बन जाएं दो Animal, Big B भी होंगे हिस्सा