राम चरण की 6 अपकमिंग फ़िल्में, सुपरस्टार पर लगा 1200 करोड़ का दांव
South Cinema Mar 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
गेम चेंजर ( Game Changer )
एस. शंकर निर्देशित यह फिल्म इसी साल सितम्बर में रिलीज हो सकती है। फिल्म का निर्माण लगभग 250-400 करोड़ रुपए में हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
RC16
बुची बाबू सना इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे और जान्हवी कपूर इसमें राम चरण के अपोजिट नज़र आएंगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए तक जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
RC 17
कथिततौर पर इस फिल्म का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में होगा। फिल्म का निर्देशन 'पुष्पा' फेम डायरेक्टर सुकुमार कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऑटो जॉनी (Auto Johny)
पुरी जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म से राम चरण बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं। फिल्म में चिरंजीवी और नयनतारा की मुख्य भूमिका होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
द इंडिया हाउस (The India House)
राम चरण इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे, जबकि इसे राम वामसी कृष्णा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और अनुपम खेर जैसे स्टार्स दिखाई दिएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
मेरुपू (Merupu)
राम चरण के साथ इस फिल्म में काजल अग्रवाल दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन धारणी के हाथ में है। फिल्म बीते 14 साल से चर्चा में हैं। लेकिन अब तक पर्दे तक नहीं पहुंच पाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण पर 1200 करोड़ का दांव
अगर हर फिल्म का एवरेज बजट 200 करोड़ रुपए भी मान लें तो राम चरण की अपकमिंग सभी 6 फिल्मों पर 1200 करोड़ का दांव लगा हुआ है। देखना है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करती हैं।