Hindi

पहले झगड़ा फिर प्यार! बहुत ही फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी

Hindi

जानिए कैसे हुई थी राम चरण-उपासना की पहली मुलाकात

राम चरण की पत्नी उपासना से पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। फिर वो बहुत अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन दोनों बात-बात पर एक-दूसरे से नाराज हो जाते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे हुआ कपल को प्यार

हालांकि, राम चरण और उपासना की यह नाराजगी ज्यादा समय तक नहीं टिकी, क्योंकि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

राम चरण को ऐसे हुआ प्यार का अहसास

राम चरण-उपासना को तब इस रिश्ते का अहसास हुआ जब राम चरण पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। वहां से वापस लौटते ही राम चरण ने उपासना को प्रपोज कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

2011 में हुई थी कपल की सगाई

फिर लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद राम चरण-उपासना ने साल 2011 में अपने करीबी दोस्त और परिवार के लोगों के बीच सगाई कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने राम-उपासना

और फिर उसके अगले साल यानी 14 जून 2012 में राम चरण-उपासना ने एक दूसरे से शादी कर ली। अब शादी के 11 साल बाद उपासना ने 2023 में एक बेटी को जन्म दिया है।

Image credits: Social Media

राम चरण की 6 अपकमिंग फ़िल्में, सुपरस्टार पर लगा 1200 करोड़ का दांव

राम चरण के पास है 1300 Cr की संपत्ति, जीते हैं किंग साइज लाइफस्टाइल

OTT के लिए सबसे मंहगी मूवी, बन जाएं दो Animal, Big B भी होंगे हिस्सा

कौन है साउथ का ये खूंखार विलेन, जिसने 56 की उम्र में की थी फिर शादी