दिग्गज संगीतकार रमेश नारायण विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में एंथोलॉजी 'Manorathangal' के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने एक्टर आसिफ अली के हाथों अवॉर्ड लेने से मना कर दिया।
दरअसल, 'Manorathangal' के ट्रेलर लॉन्च पर रमेश नारायण को एक अवॉर्ड दिया गया, जिसे देने आसिफ अली स्टेज पर पहुंचे। लेकिन नारायण ने उन्हें रोक डायरेक्टर जयराज को अवॉर्ड देने को कहा।
आसिफ अली के साथ रमेश नारायण के बर्ताव पर लोग सवाल उठा रहे हैं। वे उनके व्यवहार को अपमानजनक बता रहे हैं। हालांकि, खुद नारायण ने सफाई दी है कि उन्होंने आसिफ की बेइज्ज़ती नहीं की है।
64 साल के रमेश नारायण मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज क्लासिकल वोकलिस्ट, कम्पोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। वे भारतीय शास्त्रीय संगीत के मेवाती घराना से ताल्लुक रखते हैं।
रमेश नारायण ने Garshom, Meghamalhar, Anyar, Makalkku, Saira, Rathri Mazha, Paradesi, Veettilekkulla Vazhi और Siddy जैसी मलयालम फिल्मों में संगीत दिया है।
रमेश नारायण को 2018 में नॉन फीचर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्हें चार बार बेस्ट म्यूजिक के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।