Hindi

कौन हैं रमेश नारायण, जिन्होंने आसिफ अली के हाथों नहीं लिया अवॉर्ड?

Hindi

विवादों में घिरे संगीतकार रमेश नारायण

दिग्गज संगीतकार रमेश नारायण विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में एंथोलॉजी 'Manorathangal' के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने एक्टर आसिफ अली के हाथों अवॉर्ड लेने से मना कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्या है रमेश नारायण-आसिफ अली का विवादित एपिसोड

दरअसल, 'Manorathangal' के ट्रेलर लॉन्च पर रमेश नारायण को एक अवॉर्ड दिया गया, जिसे देने आसिफ अली स्टेज पर पहुंचे। लेकिन नारायण ने उन्हें रोक डायरेक्टर जयराज को अवॉर्ड देने को कहा।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग रमेश नारायण के बर्ताव पर उठा रहे सवाल

आसिफ अली के साथ रमेश नारायण के बर्ताव पर लोग सवाल उठा रहे हैं। वे उनके व्यवहार को अपमानजनक बता रहे हैं। हालांकि, खुद नारायण ने सफाई दी है कि उन्होंने आसिफ की बेइज्ज़ती नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

मलयालम सिनेमा के दिग्गज संगीतकार हैं रमेश नारायण

64 साल के रमेश नारायण मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज क्लासिकल वोकलिस्ट, कम्पोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। वे भारतीय शास्त्रीय संगीत के मेवाती घराना से ताल्लुक रखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई फिल्मों में रमेश नारायण ने संगीत दिया

रमेश नारायण ने Garshom, Meghamalhar, Anyar, Makalkku, Saira, Rathri Mazha, Paradesi, Veettilekkulla Vazhi और Siddy जैसी मलयालम फिल्मों में संगीत दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नेशनल अवॉर्ड विजेता संगीतकार हैं रमेश नारायण

रमेश नारायण को 2018 में नॉन फीचर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्हें चार बार बेस्ट म्यूजिक के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Image Credits: Social Media