Hindi

कौन है यह 26 साल की एक्ट्रेस, जो 20 बार बन चुकी दुल्हन

Hindi

इस सीरीज में नजर आएंगी अविका

अविका गोर जल्द ही 'वधुवु' नाम की एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। रिलीज से पहले अविका ने अपने करियर और ऑनस्क्रीन शादी करने के बारे में बात की।

Image credits: Social Media
Hindi

अविका ने 2008 में की थी करियर की शुरुआत

अविका को 2008 के हिंदी टीवी शो 'बालिका वधू' से प्रसिद्धि मिली, जो तेलुगु में 'चिन्नारी पेल्लिकुथुरु' के रूप में रिलीज़ हुआ था। उन्होंने उस शो में एक बालिका वधू की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अविका ने कही यह बात

अविका ने कहा, 'उस समय मुझे नहीं पता था कि शादी का क्या मतलब होता है, एक दुल्हन को कैसा होना चाहिए और मैं उस समय डायरेक्टर पर बहुत अधिक भरोसा करती थी।'

Image credits: Social Media
Hindi

अविका ने हर दिन अलग-अलग किरदारों को अपनाया

अविका ने कहा, 'इतनी कम उम्र में एक अभिनेता होने का मतलब है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ में खूब समय बर्बाद किया, लेकिन हर दिन अलग-अलग किरदारों को अपनाया।'

Image credits: Social Media
Hindi

अविका को यह चीज है पसंद

अविका आगे कहती हैं, 'मुझे दुल्हन की तरह तैयार होना पसंद है, 'बालिका वधू' से लेकर 'वधुवु' तक, स्क्रीन पर मेरी कम से कम 20 बार शादी हो चुकी है।'

Image credits: Social Media
Hindi

अविका के अंदर यह चीजें बदल गई हैं

अब आने वाली सीरीज में शादी का सीन शूट करते समय, मुझे फिर से वैसा ही महसूस हुआ। मेरे डेब्यू के बाद अब मेरा अनुभव और ज्ञान बहुत बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अविका ने हिंदी के अलावा कई भाषाओं में किया है काम

अविका ने बालिका वधू से करियर का डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 2013 में लीड रोल में काम करना शुरू किया। अविका ने हिंदी-कन्नड़ फिल्मों के अलावा कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media

YRKKH Twist: मौत से पहले अभिरा ने ऐसे पूरी की अक्षरा की आखिरी इच्छा

Bigg Boss 17 का Maha Spoiler: शो में इस कपल का हुआ ब्रेकअप

Bigg Boss की आवाज विजय विक्रम सिंह को इस वजह से मिल रही धमकियां

जानिए किन 8 कंटेस्टेंट को मिला Bigg Boss में मास्टरमाइंड का खिताब