कौन है यह 26 साल की एक्ट्रेस, जो 20 बार बन चुकी दुल्हन
TV Dec 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस सीरीज में नजर आएंगी अविका
अविका गोर जल्द ही 'वधुवु' नाम की एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। रिलीज से पहले अविका ने अपने करियर और ऑनस्क्रीन शादी करने के बारे में बात की।
Image credits: Social Media
Hindi
अविका ने 2008 में की थी करियर की शुरुआत
अविका को 2008 के हिंदी टीवी शो 'बालिका वधू' से प्रसिद्धि मिली, जो तेलुगु में 'चिन्नारी पेल्लिकुथुरु' के रूप में रिलीज़ हुआ था। उन्होंने उस शो में एक बालिका वधू की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अविका ने कही यह बात
अविका ने कहा, 'उस समय मुझे नहीं पता था कि शादी का क्या मतलब होता है, एक दुल्हन को कैसा होना चाहिए और मैं उस समय डायरेक्टर पर बहुत अधिक भरोसा करती थी।'
Image credits: Social Media
Hindi
अविका ने हर दिन अलग-अलग किरदारों को अपनाया
अविका ने कहा, 'इतनी कम उम्र में एक अभिनेता होने का मतलब है कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ में खूब समय बर्बाद किया, लेकिन हर दिन अलग-अलग किरदारों को अपनाया।'
Image credits: Social Media
Hindi
अविका को यह चीज है पसंद
अविका आगे कहती हैं, 'मुझे दुल्हन की तरह तैयार होना पसंद है, 'बालिका वधू' से लेकर 'वधुवु' तक, स्क्रीन पर मेरी कम से कम 20 बार शादी हो चुकी है।'
Image credits: Social Media
Hindi
अविका के अंदर यह चीजें बदल गई हैं
अब आने वाली सीरीज में शादी का सीन शूट करते समय, मुझे फिर से वैसा ही महसूस हुआ। मेरे डेब्यू के बाद अब मेरा अनुभव और ज्ञान बहुत बदल गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अविका ने हिंदी के अलावा कई भाषाओं में किया है काम
अविका ने बालिका वधू से करियर का डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 2013 में लीड रोल में काम करना शुरू किया। अविका ने हिंदी-कन्नड़ फिल्मों के अलावा कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है।