Bigg Boss 17 का Maha Spoiler: शो में इस कपल का हुआ ब्रेकअप
TV Dec 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस 17 में आया दिलचस्प मोड़
सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। दरअसल घर में नजर आ रहे लव बर्ड्स ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने ली थी एक्स बॉयफ्रेंड के साथ एंट्री
दरअसल ईशा ने शो में एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ एंट्री की थी, लेकिन शो में उनके बीच नजदियां बढ़ने लगी थीं। इस बीच बिग बॉस ने ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को शो में भेज दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने खेला खेल
समर्थ को देखकर ईशा ने पहले तो उन्हें अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने अपना रिलेशनशिप कबूल कर लिया। ऐसे में ईशा-अभिषेक के बीच दूरियां आ गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा की हुई खानजादी से लड़ाई
ऐसे में अब ईशा और खानजादी की एकदम से बहस शुरू हो गई। इस दौरान खानजादी ने ईशा पर कमेंट करते हुए कहा कि वह दो घोड़ों (अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल) की सवारी कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने खानजादी को सुनाई खरी खोटी
वहीं ईशा भी चुप नहीं रहीं उन्होंने लड़ाई के दौरान खानजादी के पेरेंट्स को घसीट लिया। इसके बाद ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ ने मामले में दखलअंदाजी की।
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ ने ईशा को लगाई डांट
समर्थ ने ईशा को बदतमीज़ कहा और उससे कहा कि उन्हें खानजादी के पेरेंट्स लड़ाई में नहीं घसीटना चाहिए था। समर्थ की यह बात सुनकर ईशा गुस्से से लाल हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने समर्थ संग तोड़ा रिश्ता
ईशा बिग बॉस में समर्थ से ब्रेकअप कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि नहीं रहना मुझे तेरे साथ। अब आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि क्या सच में ईशा-समर्थ का रिश्ता खत्म होगा या नहीं।