Anupamaa के 3 MAHA Twist: शो में शुरू हुई एक और लव स्टोरी
TV Dec 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
टीटू ने कही अपने दिल की बात
अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में डिंपी और टीटू की लव स्टोरी की शुरुआत हो रही है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि टीटू ने डिंपी से अपने दिल की बात कह दी।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी ने चली यह चाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि पाखी और मालती देवी, छोटी अनु को अनुपमा और अनुज कपाड़िया के खिलाफ भड़काएंगी। वहीं शाह हाउस में भी काफी ड्रामा होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों ने उठाया डिंपी के कैरेक्टर पर सवाल
क्योंकि डिंपी-तपिश की दोस्ती बा-वनराज को पसंद नहीं आ रही है। इसलिए वो उसके कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं। डिम्पी प्रेग्नेंट है इस वजह से सभी अपने वारिस के बारे में सोच रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने छोटी अनु को कहा उलटा सीधा
दूसरी ओर पाखी छोटी अनु को उल्टा सीधा समजाएगी। वो कहेगी कि डिंपी का बच्चा होने के बाद मम्मी तुझे भूल जाएगी। तू अडॉप्टेड है। मां के लिए डिंपी का होने वाला बच्चा ही प्रायोरिटी है।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने छोटी अनु का किया ब्रेन वॉश
यहां तक कि पाखी कहती है कि डिंपी का बच्चा होने के बाद सभी लोग उसे वापस अनाथ आश्रम भेज देंगे। जब सगी बेटी के साथ ऐसा कर सकती हैं तो फिर तू तो अडॉप्टेड है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु ने अपनुपमा से किए सवाल
यह सारी बातें सुन छोटी अनु डर जाएगी और फिर वो अनुपमा के पास जाएगी और कहेगी कि क्या आप मुझे छोड़ देगीं। फिर वो बताएगी कि मालती देवी और पाखी के साथ सभी लोग उसे ऐसा कहते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा को आया गुस्सा
यह सभी बातें सुन अनुपमा भड़क जाएगी और ऐसे में वो पाखी को अनु से दूर रहने की चेतावनी देगी। अब आने वाले दिनों में शो में लीप आने वाला है, जिसे देखने में काफी मजा आने वाला है।