YRKKH Spoiler: लीप के बाद यह शख्स बनेगा शो का नया विलेन
TV Dec 01 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
YRKKH में आए बड़े ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जनरेशन लीप आने के बाद से दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आ रही है। इस वजह से मेकर्स इसमें खूब ट्विस्ट ला रहे हैं और रूही को नया विलेन बना रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिरा की हुई अरमान से शादी
अब शो की कहानी अभिरा और अरमान की शादी पर केंद्रित होगी। शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अक्षरा से किया वादा पूरा करेगा और अभिरा से शादी कर लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान को मिलेगी यह सजा
अभिरा और अरमान की शादी से पूरा पोद्दार परिवार सदमे में चला जाएगा। फिर कावेरी गरीब लड़की अभिरा से शादी करने के लिए अरमान को डांटेगी और उसे परिवार के मुखिया के पद से हटा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान की जगह लेगा यह शख्स
कावेरी, अरमान की जगह रोहित को ले लेगी और उसे फैमिली का पूरा कंट्रोल लेने के लिए कहेगी, लेकिन रोहित, अरमान की जगह लेने से इनकार कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही हुई शॉक
ऐसे में रूही यह देखकर चौंक जाती है कि अरमान ने उसकी जगह अभिरा से शादी कर ली है। फिर वो रोहित से शादी कर लेगी और अरमान के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनाना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही करेगी अभिरा से नफरत
इस बीच, मनीष अभिरा को पहचान लेगा और उसके साथ रिश्ता जोड़ लेगा। वहीं रूही, अभिरा से नफरत करने लगेगी क्योंकि अरमान उससे शादी कर लेगा। रूही, अभिरा की लाइफ में समस्याएं लाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान लेगा यह फैसला
रूही रोहित के साथ अपना रिश्ता तोड़ना चाहती है लेकिन अरमान उससे ऐसा न करने के लिए कहता है। वो उससे कहता है कि वो उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रख सकता। वो अभिरा का दिल नहीं तोड़ना चाहता।