GHKKPM Twist: ईशान को छोड़ इस शख्स से शादी करने के लिए तैयार हुई सवि
TV Dec 01 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस शख्स ने बनाया सवि के खिलाफ प्लान
'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समृद्ध जेल से छूठ जाएगा और सवि के खिलाफ बदला लेने का प्लान बनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि क्यों हुई शॉक
अब शो में दिखाया जाएगा कि समृद्ध सवि को ब्लैकमेल करने के लिए वीनू, भवानी, अश्विनी, हरिनी और निनाद का अपहरण कर लेगा। यह सब सुनकर सवि शॉक हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को मिली धमकी
इसके बाद समृद्ध, सवि को धमकी देगा कि अगर सवि ने उससे शादी नहीं की तो वो सभी को मार डालेगा। यह सुनकर सवि असहाय हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि हुई परेशान
सवि, समृद्ध से शादी करने और अपने जीवन में एक बुरे सपने का स्वागत करने में असहाय होगी और समज नहीं पाएगी कि उसे क्या करना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि इस शख्स से करने जा रही शादी
इसके बाद सवि अपने परिवार को बचाने के लिए समृद्ध से शादी करने के लिए हां कह देगी। वहीं सवि की यह बात सुन सभी हैरान हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने सुनाई रीवा को खरी खोटी
दूसरी ओर रीवा, ईशान से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगेगी, लेकिन ईशान उसे खरी खोटी सुना देगा। ईशान की बेरुखी रीवा बर्दाश नहीं हो पाएगी। ऐसे में वो फूट-फूट कर रोने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा ऐसे करेगी ईशान को प्रपोज
इसके बाद रीवा बिना देर किए ईशान के घर पहुंच जाएगी। यहां पर रीवा ईशान को सबके सामने प्रपोज करेगी। ऐसे में सुरेखा रीवा से कहेगी कि ईशान अब उससे नफरत करने लगा है।