GHKKPM Twist: ईशान को छोड़ इस शख्स से शादी करने के लिए तैयार हुई सवि
Hindi

GHKKPM Twist: ईशान को छोड़ इस शख्स से शादी करने के लिए तैयार हुई सवि

इस शख्स ने बनाया सवि के खिलाफ प्लान
Hindi

इस शख्स ने बनाया सवि के खिलाफ प्लान

'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समृद्ध जेल से छूठ जाएगा और सवि के खिलाफ बदला लेने का प्लान बनाएगा।

Image credits: Social Media
सवि क्यों हुई शॉक
Hindi

सवि क्यों हुई शॉक

अब शो में दिखाया जाएगा कि समृद्ध सवि को ब्लैकमेल करने के लिए वीनू, भवानी, अश्विनी, हरिनी और निनाद का अपहरण कर लेगा। यह सब सुनकर सवि शॉक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
सवि को मिली धमकी
Hindi

सवि को मिली धमकी

इसके बाद समृद्ध, सवि को धमकी देगा कि अगर सवि ने उससे शादी नहीं की तो वो सभी को मार डालेगा। यह सुनकर सवि असहाय हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हुई परेशान

सवि, समृद्ध से शादी करने और अपने जीवन में एक बुरे सपने का स्वागत करने में असहाय होगी और समज नहीं पाएगी कि उसे क्या करना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि इस शख्स से करने जा रही शादी

इसके बाद सवि अपने परिवार को बचाने के लिए समृद्ध से शादी करने के लिए हां कह देगी। वहीं सवि की यह बात सुन सभी हैरान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने सुनाई रीवा को खरी खोटी

दूसरी ओर रीवा, ईशान से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगेगी, लेकिन ईशान उसे खरी खोटी सुना देगा। ईशान की बेरुखी रीवा बर्दाश नहीं हो पाएगी। ऐसे में वो फूट-फूट कर रोने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा ऐसे करेगी ईशान को प्रपोज

इसके बाद रीवा बिना देर किए ईशान के घर पहुंच जाएगी। यहां पर रीवा ईशान को सबके सामने प्रपोज करेगी। ऐसे में सुरेखा रीवा से कहेगी कि ईशान अब उससे नफरत करने लगा है।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 4 Twists: मालती देवी ने अनु के खिलाफ चली यह नई चाल

Bigg Boss 17 Spoiler: करण जौहर ने इस वजह से मनारा को सुनाई खरी खोटी

29 दिन में OTT पर आएंगी 12 फ़िल्में-वेब सीरीज, एक मूवी अक्षय कुमार की

GHKPM Twists: किसके कारण ईशान की लाइफ में आया तूफान, सवि क्यों परेशान