Bigg Boss 17 Spoiler: करण जौहर ने इस वजह से मनारा को सुनाई खरी खोटी
Hindi

Bigg Boss 17 Spoiler: करण जौहर ने इस वजह से मनारा को सुनाई खरी खोटी

करण जौहर ने किया वीकेंड का वार होस्ट
Hindi

करण जौहर ने किया वीकेंड का वार होस्ट

सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। दरअसल इस वीकेंड का वार में सलमान की जगह करण जौहर होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
करण ने लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास
Hindi

करण ने लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास

अब शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण जौहर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके निशाने पर अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा होने वाली हैं।

Image credits: Social Media
करण ने अंकिता से पूछे तीखे सवाल
Hindi

करण ने अंकिता से पूछे तीखे सवाल

वीकेंड का वार में करण जौहर अंकिता लोखंडे से पूछते हैं, 'मुनव्वर की प्रायॉरिटी मनारा हैं, क्या इसलिए आपने अपने कदम पीछे ले लिए हैं?'

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने अंकिता को सुनाई खरी खोटी

अंकिता जवाब में कहेंगी, 'मैं बहुत ही इमोशनल इंसान हूं।' ये सुनते ही करण भड़क जाते हैं, 'मैं ऐसा हूं, मैं इमोशनल हूं, अगर मुझे बुरा लगेगा तो मैं आपके चेहरे पर कह दूंगा।'

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने साधा मनारा पर निशाना

करण आगे कहेंगे, 'हमने आपको सिर्फ यही कहते सुना है, लेकिन ये सब आपके एक्शन्स में नहीं दिखता है।' इसके बाद करण जौहर, मनारा पर निशाना साधते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने किया मनारा का गेम एक्सपोज

करण कहते हैं, 'मनारा आपके पास सिर्फ एक ही काम है, फ्रेंडशिप का वेलिडेशन मांगना।' करण, मनारा को सुनाते हैं कि उन्होंने मुनव्वर के लिए स्टैंड नहीं लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने मनारा को कही यह बात

करण कहते हैं, 'क्या यही दोस्ती है? मुझे तो ये दोगलापन और पाखंड लगता है। इसे डबल स्टैंडर्ड होना कहते हैं। मनारा आप मुनव्वर और अनुराग दोनों के साथ खेल रही हो।'

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने पूछे मनारा से किए तीखे सवाल

करण आगे कहते हैं, 'मुनव्वर ने हर समय आपके लिए स्टैंड लिया। आपके साथ आपकी हर लड़ाई में खड़ा रहा, लेकिन क्या आपने कभी मुनव्वर के लिए स्टैंड लिया है?'

Image credits: Social Media
Hindi

करण की बातें सुन मनारा का लटका मुंह

'आपको मुनव्वर का सपोर्ट चाहिए, आपको वो समझाते रहे हमेशा और फिर आप वो सब अनुराग को बताती रहीं। ये आपका डबल स्टैंडर्ड है।' यह बातें सुन मनारा का मुंह लटक गया।

Image credits: Social Media

29 दिन में OTT पर आएंगी 12 फ़िल्में-वेब सीरीज, एक मूवी अक्षय कुमार की

GHKPM Twists: किसके कारण ईशान की लाइफ में आया तूफान, सवि क्यों परेशान

Anupamaa MAHA Drama: इस शख्स के लिए अपनों के खिलाफ खड़ी होगी अनु

फिल्मों में बस साइड हीरो बनकर रह गया ये TV एक्टर, अब दिखेगा Animal में