Anupamaa के 4 Twists: मालती देवी ने अनु के खिलाफ चली यह नई चाल
TV Dec 01 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इन लोगों ने किया अनुपमा को परेशान
'अनुपमा' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी-पाखी ने अनपुमा को परेशान किया हुआ है, जिस वजह से कपाड़िया हाउस में रोज नया हंगामा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी ने साधा इस शख्स पर निशाना
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज-अनुपमा जल्द ही अलग हो जाएंगे और फिर शो में नई कहानी शुरू होगी। वहीं पाखी, छोटी अनु पर निशाना साधेगी और उसे अनुपमा से दूर करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी चलेगी यह चाल
पाखी जानती है कि छोटी अनु अनुपमा की कमजोरी है और वो उससे बहुत प्यार करती है। ऐसे में पाखी, छोटी अनु के दिल में अपनी मां अनुपमा के लिए नफरत पैदा करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी बनाएगी यह प्लान
पाखी छोटी अनु से कहेगी कि अनुपमा उसे भूल जाएगी। वहीं मालती देवी भी पाखी का साथ देगी। फिर मालती देवी अनुपमा और अनुज को अलग करने का प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा ने पाखी को सुनाई खरी खोटी
इसके बाद अनुपमा पाखी को डांटेगी और छोटी अनु के दिमाग में गंदगी न भरने की चेतावनी देगी। अब शो में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अनु का अमेरिका जाने का सपना सच होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा चली जाएगी अमेरिका
वो अनुज और छोटी अनु के बिना अमेरिका जाने का फैसला करेगी। दूसरी तरफ, अनुज को लगेगा कि अनु उसके लिए नहीं बनी थी और ऐसे में वो उससे अलग हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी कराएगी छोटी अनु की शादी
फिर अनुज दूसरी महिला के साथ जीवन में आगे बढ़ेगा। वहीं मालती देवी, छोटी अनु की शादी के बारे में चर्चा करेगी। ऐसे में छोटी अनु, मालती देवी से चिढ़ जाएगी और उस पर चिल्लाने लगेगी।