Anupamaa के 4 Twists: मालती देवी ने अनु के खिलाफ चली यह नई चाल
Hindi

Anupamaa के 4 Twists: मालती देवी ने अनु के खिलाफ चली यह नई चाल

इन लोगों ने किया अनुपमा को परेशान
Hindi

इन लोगों ने किया अनुपमा को परेशान

'अनुपमा' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी-पाखी ने अनपुमा को परेशान किया हुआ है, जिस वजह से कपाड़िया हाउस में रोज नया हंगामा होता है।

Image credits: Social Media
पाखी ने साधा इस शख्स पर निशाना
Hindi

पाखी ने साधा इस शख्स पर निशाना

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज-अनुपमा जल्द ही अलग हो जाएंगे और फिर शो में नई कहानी शुरू होगी। वहीं पाखी, छोटी अनु पर निशाना साधेगी और उसे अनुपमा से दूर करेगी।

Image credits: Social Media
पाखी चलेगी यह चाल
Hindi

पाखी चलेगी यह चाल

पाखी जानती है कि छोटी अनु अनुपमा की कमजोरी है और वो उससे बहुत प्यार करती है। ऐसे में पाखी, छोटी अनु के दिल में अपनी मां अनुपमा के लिए नफरत पैदा करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी बनाएगी यह प्लान

पाखी छोटी अनु से कहेगी कि अनुपमा उसे भूल जाएगी। वहीं मालती देवी भी पाखी का साथ देगी। फिर मालती देवी अनुपमा और अनुज को अलग करने का प्लान बनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ने पाखी को सुनाई खरी खोटी

इसके बाद अनुपमा पाखी को डांटेगी और छोटी अनु के दिमाग में गंदगी न भरने की चेतावनी देगी। अब शो में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अनु का अमेरिका जाने का सपना सच होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा चली जाएगी अमेरिका

वो अनुज और छोटी अनु के बिना अमेरिका जाने का फैसला करेगी। दूसरी तरफ, अनुज को लगेगा कि अनु उसके लिए नहीं बनी थी और ऐसे में वो उससे अलग हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी कराएगी छोटी अनु की शादी

फिर अनुज दूसरी महिला के साथ जीवन में आगे बढ़ेगा। वहीं मालती देवी, छोटी अनु की शादी के बारे में चर्चा करेगी। ऐसे में छोटी अनु, मालती देवी से चिढ़ जाएगी और उस पर चिल्लाने लगेगी।

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 Spoiler: करण जौहर ने इस वजह से मनारा को सुनाई खरी खोटी

29 दिन में OTT पर आएंगी 12 फ़िल्में-वेब सीरीज, एक मूवी अक्षय कुमार की

GHKPM Twists: किसके कारण ईशान की लाइफ में आया तूफान, सवि क्यों परेशान

Anupamaa MAHA Drama: इस शख्स के लिए अपनों के खिलाफ खड़ी होगी अनु