जानिए KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या के लिए सीखी क्या खास चीज
Hindi

जानिए KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या के लिए सीखी क्या खास चीज

क्या हुआ शो में खास
Hindi

क्या हुआ शो में खास

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के हालिया एपिसोड प्रतिष्ठा नाम की एक कंटेस्टेंट से शुरू होता है। ऐसे में उनके पिता उन्हें खेल शुरू होने से पहले तुलु (कन्नड़) में शुभकामनाएं देते हैं।

Image credits: Social Media
अमिताभ बच्चन हुए हैरान
Hindi

अमिताभ बच्चन हुए हैरान

इसके बाद ऐसे में प्रतिष्ठा कहती हैं कि उनके पिता उन्हें कुद्रे 'घोड़ा' और कट्टे (गधे) कहकर बुलाते रहते हैं। यह सुनकर अमिताभ बच्चन आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को कहा शुक्रिया
Hindi

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को कहा शुक्रिया

फिर बिग बी प्रतिष्ठा के पेरेंट्स को तुलू के दो शब्द सिखाने के लिए धन्यवाद कहते हैं। बिग बी कहते, 'ये तुलू भाषा में है न, बहुत धन्यवाद आपका, आज घर पर जाकर हम दो शब्द तो बोल सकेंगे।'

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए यह खास चीज सीखी

बिग बी आगे कहते हैं, 'क्योंकि हमारी बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन जो हैं वो तुलू हैं। उनको तो ये बोल नहीं सकते पर उनसे कहेंगे कि देखिए हम दो शब्द सीख के आए हैं।'

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन ने किया यह निवेदन

इसके बाद बिग बी ने प्रतिष्ठा के पिता से कहा कि वो उन्हें इन नामों से न बुलाया करें, बल्कि वो उनका निक नेम रख दें। प्रतिष्ठा ने फिर खेल खेला और शो से 6 लाख 40 हजार रुपए जीते।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ-ऐश्वर्या का है अच्छा बॉन्ड

वहीं बात करें अमिताभ और ऐश्वर्या की तो दोनों का काफी तगड़ा बॉन्ड है। वो अक्सर अपनी बहू के बारे में बात करते रहते हैं। वहीं फैंस को भी बिग बी का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: लीप के बाद यह शख्स बनेगा शो का नया विलेन

GHKKPM Twist: ईशान को छोड़ इस शख्स से शादी करने के लिए तैयार हुई सवि

Anupamaa के 4 Twists: मालती देवी ने अनु के खिलाफ चली यह नई चाल

Bigg Boss 17 Spoiler: करण जौहर ने इस वजह से मनारा को सुनाई खरी खोटी