Anupamaa में 5 साल का लीप? ये होगा शो का नया विलेन
TV Oct 16 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में हुए कई बदलाव
अनुपमा में आने वाले दिनों में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इस समय शो की कहानी समर के निधन के इर्द-गिर्द घूम रही है। वहीं अब शो में कुछ बदलाव होने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आने वाला है लीप
समर की मौत के बाद मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा में 5 साल का लीप आने वाला है। इसके बाद शाह-कपाड़िया पूरी तरह से बदल दिए जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएगा ये ट्विस्ट
लीप से पहले हमें शो में एक और बड़ी समस्या भी देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि पाखी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी नहीं बन पाएगी मां
पाखी को बच्चे को जन्म देने के लिए पाखी को सबसे कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा। उसे डॉक्टर से पता चल जाएगा कि वो कभी मां नहीं बन सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी का होगा बुरा हाल
इससे पाखी टूट जाएगी और अनुपमा, वनराज को अपने बच्चों के लिए एक और लड़ाई लड़नी होगी। हालांकि शो में इस ट्विस्ट को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
ये होगा शो का नया विलेन
वहीं सोनू के पिता सुरेश, अनुपमा में नए विलेन होंगे। वो पैसे और गुंडों का सहारा लेंगे, ताकि अनुपमा और वनराज समर को न्याय न दिला सकें।