विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन का आगाज़ रविवार को शानदार तरीके से हुआ। शो के होस्ट सलमान खान ने अपने हिट गानों पर डांस करते हुए एंट्री ली।
'बिग बॉस 17' की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर मनारा की एंट्री हुई, जिन्होंने 'पुष्पा : द राइज' के सॉन्ग्स 'सामी-सामी' और 'ओ अंतावा' पर परफॉर्म किया और दर्शकों का दिल जीता।
मनारा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बुआ की बेटी यानी उनकी फुफेरी बहन हैं। उनका असली नाम बार्बी हांडा है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मनारा रख लिया।
मनारा मूल रूप से तेलुगु सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म 'Prema Geema Jantha Nai' से डेब्यू किया था। तमिल की कुछ फिल्मों में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया है।
मनारा ने 2014 में फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हुई और उन्होंने फिर कभी हिंदी फिल्मों में किस्मत नहीं आजमाई।
मनारा ने शॉर्ट फिल्म 'हाल-ए-दिल ऑन ब्रोकन नोट' में निहारिका नाम का किरदार निभाया था। 'बिग बॉस 17' उनका पहला टीवी शो है, जो 15 अक्टूबर से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है।
मनारा की बहन का नाम मिताली हांडा है। वे फिलहाल फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। बताया जाता है कि मनारा की मां कामिनी चोपड़ा ज्वैलरी डिजाइनर और उनके पिता वकील हैं।