Hindi

कौन है यह साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जो बनी 'बिग बॉस 17' की पहली कंटेस्टेंट

Hindi

'बिग बॉस 17' का रंगारंग आगाज़

विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन का आगाज़ रविवार को शानदार तरीके से हुआ। शो के होस्ट सलमान खान ने अपने हिट गानों पर डांस करते हुए एंट्री ली।

Image credits: Twitter
Hindi

मनारा बनीं पहली कंटेस्टेंट

'बिग बॉस 17' की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर मनारा की एंट्री हुई, जिन्होंने 'पुष्पा : द राइज' के सॉन्ग्स 'सामी-सामी' और 'ओ अंतावा' पर परफॉर्म किया और दर्शकों का दिल जीता।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा की बहन हैं मनारा

मनारा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बुआ की बेटी यानी उनकी फुफेरी बहन हैं। उनका असली नाम बार्बी हांडा है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मनारा रख लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं मनारा

मनारा मूल रूप से तेलुगु सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म 'Prema Geema Jantha Nai' से डेब्यू किया था। तमिल की कुछ फिल्मों में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिंदी फिल्मों में मनारा नहीं बना सकीं मुकाम

मनारा ने 2014 में फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप हुई और उन्होंने फिर कभी हिंदी फिल्मों में किस्मत नहीं आजमाई।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट फिल्म 'हाल-ए-दिल...' में नजर आईं मनारा

मनारा ने शॉर्ट फिल्म 'हाल-ए-दिल ऑन ब्रोकन नोट' में निहारिका नाम का किरदार निभाया था। 'बिग बॉस 17' उनका पहला टीवी शो है, जो 15 अक्टूबर से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिताली हांडा हैं मनारा की बहन

मनारा की बहन का नाम मिताली हांडा है। वे फिलहाल फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। बताया जाता है कि मनारा की मां कामिनी चोपड़ा ज्वैलरी डिजाइनर और उनके पिता वकील हैं।

Image credits: Instagram

MP ELECTION 2023: CM चौहान अब कैसे करेंगे TV के 'हनुमान' से मुकाबला

बिग बॉस के इन 6 कंटेस्टेंट्स के लिए सलमान खान बने गॉडफादर

Bigg Boss 17: कब-कहां और कैसे देखें सलमान खान का विवादत शो, Details

BIGG BOSS 17: सलमान खान के शो से जुड़ी 8 बातें, जो शायद नहीं जानता कोई