TV की TRP में खलबली मचाने बैक-टू-बैक आ रहे 8 नए शोज, लिस्ट में CID भी
TV Dec 06 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Tv पर शुरू हो रहे नए शोज
टीवी की टीआरपी में खलबली मचाने के लिए 8 नए शोज शुरू होने जा रहे हैं। आएइ जानते हैं इनके बारे में..
Image credits: instagram
Hindi
1. मन्नत हर खुशी पाने की
गुम है किसी के प्यार में शो में सई का रोल करने वाली आयशा सिंह टीवी पर वापसी कर रही हैं। उनका नया शो मन्नत हर खुशी पाने की जल्द ही ऑन एयर हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
2. रफ्फु
सरगुम मेहता अपने नए शो रफ्फु के साथ टीवी की टीआरपी में खलबली मचाने आ रही हैं। आयशा खान के लीड रोल वाले इस शो की अपनी लॉन्च डेट रिवील नहीं हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
3. सीआईडी 2
मोस्ट फेवरेट शो सीआईडी 2 भी टीवी पर वापसी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस शो की वजह से टीआरपी में काफी उठा-पटक देखने को मिलेगी। शो 21 दिसंबर से शुरू होगा।
Image credits: instagram
Hindi
4. जमाई नंबर 1
अभिषेक मलिक और सिमरन कौर का नया शो जमाई नंबर 1 भी जल्दी ही शुरू हो रहा है। बता दें कि रवि दुबे-निया शर्मा के सीरियल जमाई राजा का ये दूसरा सीजन है।
Image credits: instagram
Hindi
5. लाफ्टर शेफ 2
टीवी शो लाफ्टर शेफ का दूसरे सीजन भी टीवी पर धमाका करने आ रहा है। शो में कृष्णा अभिषेक-भारती सिंह के साथ टीवी स्टार्स अपनी कुकिंग स्किल दिखाएंगे। शो जनवरी 2025 में ऑन एयर होगा।
Image credits: instagram
Hindi
6. प्रेम लीला
टीवी का नया सीरियल प्रेम लीला भी जल्दी ही ऑन एयर होने वाला है। इसमें मोनालिसा अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
7. अपोलीना
नया शो अपोलीना ऑन एयर हो गया है। सीरियल में अदिति शर्मा लीड रोल प्ले कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
8. बस इतना सा ख्वाब
सात फेरे वाली राजश्री ठाकुर का नया टीवी सीरियल बस इतना सा ख्वाब इसी हफ्ते शुरू हुआ है। शो में औरतों की कहानी और सपनों को पूरा करने का जज्बा दिखाया जाएगा।