ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पता चल गया है कि अभीर उसका भाई है। ऐसे में वो बहुत खुश है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान लिखेगा अभीरा को खत
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को बच्चे की सच्चाई बताने के लिए खत लिखेगा, लेकिन उसे दे नहीं पाएगा। ऐसे में वो शगुन की थाल में उसे रख देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीर को ऐसे मनाएगी अभीरा
इसके बाद अभीरा, अक्षरा का भजन गाकर अभीर को घर ले जाने के लिए राजी करेगी। जहां अभीर का घर में सभी लोग स्वागत करेंगे, वहीं उसे देखकर रूही की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
दूसरी तरफ अरमान द्वारा लिखा हुआ खत खो जाएगा और फिर अभीर को मिल जाएगा। ऐसे में पूजा के दिन वो सबको यह सच्चाई बता देगा। इस सच को सुनने के बाद अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को लगेगा सदमा
जब उसे पता चलेगा कि उसका अपना बच्चा बहुत पहले मर चुका है और वह जिस बच्चे को बीएसपी के रूप में पाल रही है वह रूही का बच्चा है तो वो टूट जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा लेगी यह अहम फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में अभीरा, अरमान को छोड़ने का फैसला करेगी, क्योंकि उसके लिए यह सच्चाई स्वीकार करना बहुत मुश्किल होगा कि उसका बच्चा मर गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान से नफरत करने लगेगी अभीरा
वहीं अभीरा यह सच स्वीकार नहीं कर पाएगी कि अरमान ने उससे इतना बड़ा झूठ बोला है। फिर अभीरा को लगने लगेगा कि इस परिवार में उसका कोई नहीं है- न तो उसका बच्चा और न ही उसका पति।