Hindi

11 साल में इतने बदल गए हैं Yeh Hai Mohabbatein के STARS, देखें फोटोज

Hindi

इतने बदल गए हैं YHM के स्टार्स

ये हैं मोहब्बतें स्टार प्लस का जाना-पहचाना शो है। यह शो 2013 में ऑनएयर हुआ था। ऐसे में आइए देखते हैं कि 11 साल में इस शो की स्टारकास्ट कितनी बदल गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी

शो में दिव्यांका त्रिपाठी ने इशिता अय्यर भल्ला का किरदार निभाया था। इसमें इनके रोल को काफी पसंद किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करण पटेल

वहीं इसमें रमन भल्ला ने करण पटेल की भूमिका निभाई थी। 11 साल में उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी ने शो में शगुन अरोड़ा राघव का रोल निभाया था। इतने साल बाद भी वो वैसी ही दिखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रुहानिका धवन

रुहानिका धवन ने शो में छोटी रूही का किरदार निभाया था। इतने साल में उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अदिति भाटिया

अदिति भाटिया ने शो में बड़ी रूही का किरदार निभाया था। इसमें उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

शिरीन मिर्जा

शिरीन मिर्जा शो में सिमरन 'सिम्मी' भल्ला के रूप में नजर आई थीं। इतने साल में उनका भी लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अली गोनी

अली गोनी शो में रोमी भल्ला के रोल में नजर आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मिहिका वर्मा

मिहिका वर्मा ने शो में मिहिका अय्यर भल्ला का किरदार निभाया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media

अंदर से ऐसा दिखता है Hina Khan का करोड़ों का घर, देखें अनसीन फोटोज

Spoiler: इस वजह से Jhanak से शादी करेगा अनिरुद्ध

अरमान की इससे होगी लड़ाई, YRKKH में आएंगे 2 TWIST

2024 में इन 8 बॉलीवुड स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा हाल?