Hindi

Spoiler: इस वजह से Jhanak से शादी करेगा अनिरुद्ध

Hindi

झनक के पिता की हुई मौत

झनक में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गोली लगने से झनक के पिता की मौत हो गई है। ऐसे में वो रोते हुए उनका अंतिम संस्कार करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हुआ झनक का बुरा हाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक का बुरा हाल हो जाएगा और वो कहेगी कि मुझे भी मर जाना चाहिए। ऐसे में अनिरुद्ध उसे समझाएगा और इस दुख की घड़ी में उसके साथ खड़ा रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक लेगी यह फैसला

इसके बाद झनक कहेगी कि इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है। इस वजह से मैं सब कुछ छोड़कर मुंबई चली जाना चाहती हूं। इस दौरान अनिरुद्ध उसे रोकने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स गुस्से में झनक को मारेगा धक्का

फिर अनिरुद्ध, झनक को अपने घर यानी बोस हाउस लेकर जाएगा। इस दौरान अर्शी गुस्से में झनक को धक्का मार देगी और उसे घर से निकलने के लिए कह देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी से नाराज होगी झनक

अर्शी की इस हरकl से अनिरुद्ध नाराज हो जाएगा और उसे खरी-खोटी सुना देगा। झनक की बोस हाउस में बेइजत्ती होने के बाद अनिरुद्ध उससे शादी करने का फैसला लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को बोस हाउस में ऐसे हक दिलाएगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध कहेगा कि शादी कर के वो झनक को बोस हाउस में उसका हक दिलाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

अरमान की इससे होगी लड़ाई, YRKKH में आएंगे 2 TWIST

2024 में इन 8 बॉलीवुड स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा हाल?

PHOTOS: मड आइलैंड के इस आलीशान बंगले की मालकिन हैं Archana Puran Singh

MAHA TOOFAAN: क्या इस शख्स ने कराई JHANAK के पिता की हत्या