'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा सहित पूरे परिवार के सामने अभीर की सच्चाई आ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीर को लगा शॉक
अब शो में दिखाया जाएगा कि वो मनीष को समझाएगी कि वो अभीर का दिल पत्थर से कोमल फूल में बदल देगी। वहीं दूसरी तरफ अभीर, अक्षरा की मौत से सदमे में आ गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
पोद्दार परिवार को ऐसे भड़काएगी विद्या
अब शो में दिखाया जाएगा कि संजय और विद्या घर में सभी लोगों को अभीरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेंगे। वहीं विद्या कहेगी कि अभीरा को बच्चे से दूर रहना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान जाएगा इससे मिलने
इन बतों को अभीरा सुन लेगी और विद्या से कहेगी कि दक्ष सिर्फ उसका बच्चा है और वो ही उसके सारे फैसले लेगी। दूसरी तरफ अरमान, अभीर से मिलने जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान की इस शख्स से होगी लड़ाई
ऐसे में अभीर और अरमान की फिर से तू-तू मैं-मैं हो जाएगी। वहीं रुही अभीर-अभीरा को अपनाने से मना कर देगी, क्योंकि उसे लगता है कि अक्षरा ने उसकी मां का मर्डर किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
रोहित करेगा यह काम
इसके बाद रोहित, अरमान को बच्चे का सच सबको बताने के लिए कहेगा। ऐसे में अरमान कहेगा कि पूजा के बाद वो इस बारे में सबको बता देगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में क्या होता है।