Hindi

वनराज-काव्या के बाद अब इस शख्स ने छोड़ा Anupamaa

Hindi

गौरव ने उठाया राज से पर्दा

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में जब से 15 साल का लीप आया है, तब से शो में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब गौरव ने इस राज से पर्दा उठाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरव से लोग पूछ रहे यह बात

गौरव ने कहा कि लोग मुझसे अनुपमा में मेरी वापसी के बारे में पूछ रहे हैं। शो के प्रोड्यूसर राजन सर ने मेरे कैरेक्टर के लिए मुझसे बात की थी और हमने इसके लिए दो महीने तक इंतजार किया।

Image credits: Social Media
Hindi

राजन शाही को लगा यह बात

हालांकि, कहानी को आगे बढ़ना था और इंतजार करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया था। उन्हें भी लगा कि अब मेरे लिए कुछ बड़ा तलाशने का समय आ गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस चीज से होगी गौरव को खुशी

इस वजह से फिलहाल अनुज का चैप्टर बंद हो गया है, लेकिन मैं इसे अल्पविराम के रूप में देखता हूं, पूर्ण विराम के रूप में नहीं। अगर कहानी की मांग है, तो मुझे वापस लौटने में खुशी होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा बना गौरव के जीवन का बड़ा हिस्सा

अनुज के रोल की प्लानिंग 3 महीने के कैमियो के तौर पर बनाई गई थी, लेकिन यह तीन साल तक चलने वाले मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा बन गया। इस तरह का प्यार देने के लिए मैं धन्यवाद कहता हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग करते थे अनुज-अनुपमा को पसंद

गौरव पॉपुलर शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभाते थे। अनुज और अनुपमा के रूप में गौरव और रूपाली की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरव खन्ना ने इन शोज में किया है काम

अनुपमा के अलावा, गौरव खन्ना 'सीआईडी', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन', 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'जीवन साथी', 'ससुराल सिमर का', 'तेरे बिन' और 'गंगा' जैसे शो में भी दिखाई दिए हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler Alert: शो में शुरू होगी इनकी लवस्टोरी, आएंगे TWIST

बहुत खूबसूरत है Divyanka Tripathi का आशियाना, 8 PHOTOS से करें होम टूर

Spoiler Alert: इस शख्स की मौत से JHANAK का हुआ बुरा हाल

YRKKH MAHA TWIST:अभीरा से छीन रूही के पास जाएगा बच्चा, ऐसे होगा खुलासा