Hindi

YRKKH Spoiler Alert: शो में शुरू होगी इनकी लवस्टोरी, आएंगे TWIST

Hindi

इस शख्स ने की पोद्दार हाउस में तोड़-फोड़

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर पोद्दार हाउस के बाहर तोड़-फोड़ करेगा। ऐसे में माधव उसे जेल में बंद करवा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा की होगी इससे लड़ाई

इसके बाद यह बात मनीष को पता चलेगी, तो वो पुलिस स्टेशन जाएगा। इस दौरान अभीर और अभीरा के बीच खूब बहस बाजी होगी। फिर माधव, अभीरा को FIR पर साइन करने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को पता चलेगी यह सच्चाई

ऐसे में वहां पर मनीष पहुंच जाएगा और अभीरा को अभीर के बारे में बताएगा। वो कहेंगे कि अभीर तुम्हारा भाई है। इसके साथ ही वो अक्षरा-अभिनव-अभिमन्यु के लव ट्रायंगल के बारे में बताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही होगी खुश

दूसरी तरफ रूही भी इस बात को सुनकर खूब खुश हो जाएगी। वहीं सच जानने के बाद अभीरा अपने भाई अभीर से मिलने जाएगी और अभीर को बताएगी कि अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीर का होगा बुरा हाल

अक्षरा की मौत की खबर सुनकर अभीर का बुरा हाल हो जाएगा और वो फूट-फूटकर रोने लगेगा। फिर अभीरा जैसे ही अभीर को गले लगाने जाएगी, तो वो उसे दूर कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगा यह खुलासा

ऐसे में अभीरा काफी इमोशनल हो जाएगी। इसके बाद अभीर, बच्चे की सच्चाई सबको बता देगा। इस खुलासे से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में शुरू होगी इनकी लवस्टोरी

वहीं जल्द ही शो में अभीर और चारु की भी लव स्टोरी देखने को मिलेगी, लेकिन इसे कियारा पूरी नहीं होने देगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

बहुत खूबसूरत है Divyanka Tripathi का आशियाना, 8 PHOTOS से करें होम टूर

Spoiler Alert: इस शख्स की मौत से JHANAK का हुआ बुरा हाल

YRKKH MAHA TWIST:अभीरा से छीन रूही के पास जाएगा बच्चा, ऐसे होगा खुलासा

महल जैसा दिखता है Kapil Sharma का घर, देखें अंदर की PHOTOS