Hindi

YRKKH MAHA TWIST:अभीरा से छीन रूही के पास जाएगा बच्चा, ऐसे होगा खुलासा

Hindi

इस वजह से मनीष होगा परेशान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है, कि मनीष अक्षरा और अभीर की फोटो देख लेगा और परेशान हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीर हो जाएगा हैरान

अब शो में दिखाया जाएगा कि घर में अभीरा, अक्षरा का भजन गाएगी, जिसे सुनकर अभीर हैरान हो जाएगा। वहीं अभीर और चारु का झगड़ा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी शॉक

इसी बीच अभीरा अस्पताल में फोन कर दक्ष के बारे में पूछेगी। इस दौरान रिपोर्ट में मां-बाप का नाम रोहित और रूही लिखा हुआ है, जिससे अभीरा शॉक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को घर से बाहर निकालेगा अरमान

दूसरी ओर घर में अरमान, अभीर को देख लेगा और उसे धक्के मारकर बाहर निकाल देगा। ऐसे में गुस्से में अभीर, अरमान की गाड़ी पर गमला फेंक शीशा तोड़ देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में अभीरा के सामने आएगा यह सच

अभीर का गुस्सा देख अभीरा उसे तोड़-फोड़ करने से मना करती है। वहीं यह पूरा तमाशा पोद्दार खानदान देखेगा। इसके बाद अभीरा-अभीर के रिश्ते का खुलासा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आने वाले दिनों में आएगा यह ट्विस्ट

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि दादी सा, अभीर को दक्ष का मामा कहकर बुलाएंगी और अभीर से कहेंगी कि बच्चे को उसकी मां के हाथ में सौंपने के लिए कहेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अभीर, अभीरा के बजाए रूही के हाथ में दक्ष को दे देगा और अरमान से पूरी सच्चाई बताने के लिए कहेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इस खुलासे के बाद क्या होता है।

Image credits: Social Media

महल जैसा दिखता है Kapil Sharma का घर, देखें अंदर की PHOTOS

वो महाडिजास्टर फिल्म, जो 15 मिनट में ही थिएटर्स से हटा दी गई!

December OTT Release: घर बैठे देखने मिलेंगी ये 8 धांसू मूवी

2024 की 10 सबसे बोल्ड वेब सीरीज, कमरा बंद कर अकेले में ही देखें!