Hindi

वो महाडिजास्टर फिल्म, जो 15 मिनट में ही थिएटर्स से हटा दी गई!

Hindi

15 मिनट भी थिएटर में ना टिकी देश की महाडिजास्टर फिल्म

एक ऐसी फिल्म , जो मेकर्स ने बड़े अरमानों के साथ बनाई थी। लेकिन जब यह रिलीज हुई तो 15 मिनट भी थिएटर में नहीं टिक पाई। फिल्म के लीड हीरो ने खुद यह खुलासा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन-सी थी वो महाडिजास्टर फिल्म

यह फिल्म थी 'ज़ख्मी इंसान', जो 1982 में रिलीज हुई थी। बतौर विलेन फिल्मों में काम करने वाले शक्ति कपूर की यह इकलौती फिल्म है, जिसमें वे लीड रोल में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति कपूर ने किया अपनी हीरो वाली फिल्म का खुलासा

शक्ति कपूर हाल ही में गोविंदा और चंकी पांडे संग 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बतौर हीरो सिर्फ एक फिल्म 'ज़ख्मी इंसान' में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'ज़ख़्मी इंसान' का हाल कैसा हुआ? यह भी शक्ति कपूर ने बताया

शक्ति कपूर ने हंसते हुए कहा, "एक फिल्म में मैं हीरो भी था। 'ज़ख्मी इंसान'। इस फिल्म के रिलीज होते ही प्रोड्यूसर ज़ख्मी हो गए। 12 बजे यह फिल्म थिएटर्स में लगी, सवा 12 बजे उतर गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुआ था तगड़ा घाटा

एक बातचीत में शक्ति ने कहा था कि फिल्म पहले शो में ही डिजास्टर घोषित कर दी गई। इस फिल्म का टाइटल 'ज़ख़्मी डिस्ट्रीब्यूटर' होना चाहिए थे। क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे गंवाने पड़े।

Image credits: Social Media
Hindi

'ज़ख्मी इंसान' की स्टार कास्ट

ज़ख्मी इंसान डायरेक्टर दीपक बलराज विज की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। फिल्म में शक्ति कपूर के साथ रीता भादुड़ी, जावेद खान और अरुणा ईरानी की भी अहम् भूमिका थी।

Image Credits: Social Media