TV के 8 Celebs के बच्चों के नाम हैं बेहद यूनिक, जानें इनका मतलब
TV Nov 30 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने उसका नाम लीला रखा है, जिसका संस्कृत में अर्थ दिव्य होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुगंधा मिश्रा
पॉपुलर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपनी बेटी का नाम इहाना रखा है, जिसका मतलब ईश्वर की ओर से उपहार होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जुड़वां बेटियों के नाम जीवा और एधा है। जीवा का मतलब जीवन और एधा का मतलब दया होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की दो बेटियां हैं जिनके नाम लियाना और दिविशा है। लियाना का मतलब 'सूर्य की बेटी' है। वहीं दिविशा देवी दुर्गा की मुखिया होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रिंस नरूला-युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपनी बेटी का नाम एकलीन रखा है। यह एकता का प्रतीक है।
Image credits: Social Media
Hindi
पंखुड़ी अवस्थी-गौतम रोड़े
गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी जुड़वा बेटियों का नाम राध्या और रादित्य रखा है। राध्या का मतलब प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। वहीं रादित्य का अर्थ सूर्य होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्मृति खन्ना
स्मृति खन्ना ने अपनी बेटी का नाम आइजा रखा था, जिसका मतलब महान या सम्माननीय होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
करण वोहरा
करण वोहरा ने अपने बेटों का नाम अक्षवीर और आर्यवीर रखा है, जिसका अर्थ है बहादुर और महान योद्धा।