Hindi

YRKKH TWIST: शो में यह शख्स बनेगा विलेन, अभीरा-अरमान से लेगा बदला

Hindi

अरमान रखेगा अभीरा का ध्यान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा को लेकर घर आएगा और फिर उसकी चोट पर दवाई लगाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान मांगेगा अभीरा से माफी

इसके बाद अरमान, अभीरा से माफी मांगेगा कि वो सबसे खराब पिता और पति है, जो अपने परिवार की रक्षा नहीं कर पाया। इस दौरान अभीरा उसे समझाने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही चलेगी यह चाल

वहीं रोहित अपने बच्चे दक्ष को लेकर काफी परेशान होगा। इस दौरान रूही उसके पास आएगी और कहेगी कि अगर मैं अभीरा की जगह होती तो मैं बच्चे के लिए अपना करियर छोड़ देती।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान होगा शॉक

रूही की इन बातों को सुनकर रोहित, अरमान के पास जाएगा और उसे खरी खोटी सुनाने लगेगा। इसके बाद वो अपना बच्चा वापस मांगने लगेगा। यह सब देखकर अरमान हैरान रह जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित चलेगा यह चाल

ऐसे में अरमान, रोहित को समझाते हुए कहेगा कि तुम्हारे ऐसा करने से कई जिंदगियां तबाह हो जाएंगी। वहीं अभीरा भी जीते-जी मर जाएगी। हालांकि, रोहित उसकी एक नहीं सुनेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या रूही कर पाएगी बच्चे के साथ पूजा?

इसके बाद घर में दक्ष के लिए पूजा होगी। इस दौरान रोहित, अरमान से कहेगा कि पूजा से पहले अभीरा को सारा सच बता देना, क्योंकि उस दिन रुही ही बच्चे के साथ पूजा में बैठेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अरमान को परेशान देखकर अभीरा, रोहित से बात करने जाएगी। इस दौरान रोहित नई चाल चलेगा। वो सच बताने के बजाए उसके मन में अरमान को लेकर शक का बीज बो देगा।

Image credits: Social Media

आध्या से प्रेम तक, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं Anupamaa के स्टार्स

लग्जरी का दूसरा नाम Tejasswi Prakash का घर, देखें INSIDE PHOTOS

YRKKH Spoiler Alert:यह शख्स ऐसे करेगा अभीरा-अरमान को उनके बच्चे से दूर

TWIST: JHANAK में दिनदहाड़े चलेगी इस शख्स पर गोली, क्या हो जाएगी मौत?