Hindi

TWIST: JHANAK में दिनदहाड़े चलेगी इस शख्स पर गोली, क्या हो जाएगी मौत?

Hindi

इन लोगों ने की थी झनक को मारने की कोशिश

झनक में दिखाया जा रहा है कि सृष्टि की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि कोर्ट में ये साबित हो गया है कि सृष्टि ने तेजस के साथ मिलकर झनक को मारने की कोशिश की है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक पर यह शख्स लगाएगा गलत आरोप

अब शो में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में अनिरुद्ध के पिता कोर्ट में कहेंगे कि जब झनक का एक्सिडेंट हुआ था, तब उसके साथ गाड़ी में आदित्य कपूर मौजूद था और वो झनक का रेप करना चाहता था।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक के वकील पेश करेंगे यह सबूत

यह बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग शॉक हो जाएंगे। वहीं झनक के वकील उस शख्स को लेकर आएंगे, जो उस समय झनक के साथ कार में बैठा था। ऐसे में वो तेजस के खिलाफ घवाई देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सृष्टि का सच ऐसे आएगा सबके सामने

वहीं वो लड़का कहेगा उस दिन तेजस ने उसे कहा था कि अगर वो झनक को मारने में मदद करेगा तो उसे पैसे मिलेंगे। इसके साथ ही वो कहेगा कि तेजस के साथ सृष्टि भी वहां पर थी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद झनक घर जाएगी और उसके घर के बाहर फायरिंग होगी। ऐसे में वो जब बाहर जाकर देखेगी तो अनिरुद्ध जमीन पर गिरा पड़ा होगा। ऐसे में कहानी में काफी ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

बालकनी से किचन तक, इतने आलीशान घर में रहती हैं रुबीना दिलैक, देखें PIX

YRKKH DHAMAKA: अपने बच्चे की जान ऐसे बचाएगी अभीरा

Anupamaa का रोल TV की इन बहुओं ने किया रिजेक्ट, No.5 है सबकी फेवरेट

Anupamaa ने फिर मारी बाजी, इन 2 शो को चटाई धूल, जानें बाकियों का हाल