Hindi

YRKKH DHAMAKA: अपने बच्चे की जान ऐसे बचाएगी अभीरा

Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए अभीरा के खिलाफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा अपने बच्चे को कोर्ट लेकर जाती है। इस वजह से पूरा परिवार उसके खिलाफ हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दुखी होगी अभीरा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा की इस हरकत से सभी नाराज होंगे और ऐसे में दादी सा, अभीरा को कंपनी से बाहर निकाल देती हैं, जिससे वो बहुत दुखी हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को होगी यह गलतफहमी

दूसरी ओर रोहित 50 लाख का हीरों का हार उस नर्स को भेजता है, जो उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वहीं रूही ये सब सुन लेती है और उसे दुख होता है कि रोहित किसी और को हार दे रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही इस शख्स को सुनाएगी खरी खोटी

यह सब देखने के बार रूही को लगता है कि रोहित किसी और को प्यार करने लगा है। ऐसे में रूही उस नर्स का घर ढुंढते हुए वहां पहुंच जाएगी और उसे खूब खरी खोटी सुनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान होगा हैरान

वहीं रोहित, अरमान को ब्लैक मेल होने वाली बात बताएगा और चिल्लाते हुए कहेगा कि उसने अपना बच्चा अभीरा को देकर बड़ी गलती कर दी है। वो रूही संग बिगड़ रहे रिश्ते का भी खुलासा करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा पर यह लोग करेंगे अटैक

अभीरा अपनी बड़ी मां के साथ मंदिर जाती है, तभी कुछ गुंडे रास्ते में उन दोनों पर अटैक करते हैं। ऐसे में अभीरा अपने बच्चे को बचाने के लिए मसाले की फैक्ट्री में पहुंच जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद वो अपने बच्चे के लिए गुंडों से लड़ाई करती है। ऐसे में वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हैं और उसकी तारीफ करते है। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर रोहित कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa का रोल TV की इन बहुओं ने किया रिजेक्ट, No.5 है सबकी फेवरेट

Anupamaa ने फिर मारी बाजी, इन 2 शो को चटाई धूल, जानें बाकियों का हाल

PHOTOS: 5 स्टार होटल से कम नहीं Ankita Lokhande का 100 Cr का घर

JHANAK: शो में इस शख्स का होगा पर्दाफाश, आएंगे 2 MAHA TWIST