Hindi

JHANAK: शो में इस शख्स का होगा पर्दाफाश, आएंगे 2 MAHA TWIST

Hindi

झनक के खिलाफ यह शख्स चलेगा घटिया चाल

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सृष्टी, बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी। वहीं सृष्टी के वकील झनक के खिलाफ झूठे सबूत पेश करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को आएगा इस पर गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में अर्शी कहेगी कि झनक मुझे फंसा रही है, तो झनक को अर्शी की बातों पर खूब गुस्सा आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी चलेगी यह घटिया चाल

इसके बाद अर्शी, अनिरुद्ध को झनक के खिलाफ समझाएगी और कहेगी कि तुम झनक के मैटर में ज्यादा मत घुसो वो सिर्फ तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से झनक को आएगा गुस्सा

वहीं बृजभूषण, अनिरुद्ध से कहेगा कि बेटा तुम हमेशा झनक के साथ रहना। वहीं यह बात सुनकर झनक को गुस्सा हो जाएगी और वो कहेगी कि मुझे किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा सृष्टी का पर्दाफाश

इसके बाद झनक का वकील कोर्ट में सृष्टी और बृजभूषण की बातें सबको सुनाएगा। इस रिकॉर्डिंग सुनकर सृष्टी सबको बता देगी कि झनक मेरी ही बेटी है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अब आने वाले एपिसोड में जज अपना फैसला सुनाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि इन सबूत के आधार पर जज झनक के पक्ष में फैसला लेंगे या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक-अनिरुद्ध कैसे होंगे एक?

अनिरुद्ध, कुलभूषण को अनिरुद्ध से दूर रहने के लिए कहेगा। वहीं देखना यह भी खास होगा कि झनक और अनिरुद्ध की लवस्टोरी फिर से कैसे शुरू होगी।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler: शो में यह शख्स होगा किडनैप, आएगा तूफान

एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं 7 हसीनाएं, No.6 चलाती है 1300 Cr की कंपनी

15 साल बाद क्या कर रहे Pavitra Rishta के STAR, 1 अब दुनिया में ही नहीं

YRKKH: इस शख्स की चाल से अभीरा की गोद हो जाएगी सूनी, आएंगे ये 3 TWIST