Hindi

YRKKH: इस शख्स की चाल से अभीरा की गोद हो जाएगी सूनी, आएंगे ये 3 TWIST

Hindi

इस वजह से परेशान है रूही

ये रिश्ता क्या कहलाता में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा मां बन गई है, लेकिन रूही अपने बच्चे को खोने की वजह से काफी परेशान है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी सा होंगी नाराज

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने बच्चे को लेकर ऑफिस जाने का फैसला करेगी। ऐसे में दादी सा काफी नाराज हो जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को खरी खोटी सुनाएगा यह शख्स

वहीं रोहित भी अरमान को खूब खरी खोटी सुनाएगा। अभीरा को कोर्ट जाता देखकर रोहित, अरमान से अपने बच्चे को वापिस लेने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स अभीरा के खिलाफ चलेगा चाल

रोहित ने अपना बच्चा अभीरा-अरमान को दिया है। ऐसे में वो गुस्से में अरमान को खरी खोटी सुनाएगा। वहीं दादी सा, अभीरा को पोद्दार फर्म से निकालने का फैसला करेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हैरान होगी अभीरा

दूसरी तरफ अभीरा कोर्ट में बच्चे का केस लड़ेगी और वह केस जीत जाएगी। इसके बाद अरमान यह बात अभीरा को बताएगा। यह सब सुनकर वो हैरान रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीष को सड़क पर धक्का मारेगा यह शख्स

वहीं अबीर अपने कॉन्सर्ट के लिए जाएग। वहीं रास्ते में उसे देखकर रास्ते में सेल्फी के लिए भीड़ लग जाएगी। वहीं मनीष भी होगा और उसे देखकर अबीर, मनीष को धक्का मार देगा।

Image credits: Social Media

OTT पर इस वीक धमाका, आ रही 8 वेब सीरीज और फिल्में, 1 कमा चुकी 100Cr

सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, सबको पछाड़ NO.1 पर इसका कब्जा

YRKKH SPOILER: अरमान की इस हरकत से अभीरा होगी शॉक्ड, होगा खूब तमाशा

बेहद लेविश घर में रहती हैं Anupama, 8 PHOTO में देखें ड्रीम होम की झलक