YRKKH SPOILER: अरमान की इस हरकत से अभीरा होगी शॉक्ड, होगा खूब तमाशा
TV Nov 25 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा के बच्चे का हुआ नामकरण
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के बच्चे का नामकरण होता है और वो अपने बच्चे का नाम दक्ष रखती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से दादी सा होंगी हैरान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा तैयार होकर आएगी और कहेगी कि मैं दक्ष को लेकर कोर्ट जा रही हूं। इसका ध्यान रखते-रखते केस भी संभाल लूंगी। ऐसे में दादी सा उसे देखकर हैरान रह जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा की होगी रूही से बहस
फिर अभीरा जैसे ही जाएगी। उसका बच्चा रोने लगेगा। ऐसे में वो उसे लेकर अपने रूम में चली जाएगी। इसके बाद अभीरा और रूही की बहस हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही बनाएगी यह प्लान
वहीं रूही परिवार के हर सदस्य को यह यकीन दिलाने की कोशिश करेगी कि अभीरा अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख पा रही है और वो एक अच्छी मां नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान की इस हरकत से अभीरा होगी शॉक्ड
इसके बाद जैसे ही अभीरा कोर्ट के लिए निकलेगी। वैसे ही अरमान, अभीरा को टर्मिनेशन लेटर दे देगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीर की यह सच्चाई आएगी सामने
दूसरी तरफ अबीर के बारे में दिखाया जाता है। अबीर अपने बड़े नानू से खूब नफरत करता है। फिर दिखाया जाता है कि वो एक बहुत बड़ा सिंगर है और उसका स्टेज का नाम रुद्र है।