Hindi

Bigg Boss 18 में एकसाथ नॉमिनेट हुए 7 कंटेस्टेंट्स, इस पर लटकी तलवार

Hindi

बिग बॉस से बेघर हुआ यह सदस्य

'बिग बॉस 18' में एलिस कौशिक के बेघर होने के बाद एक बार फिर से नॉमिनेशन हुए और इस बार 1-2 नहीं बल्कि 7 कंटेस्टेंट्स के के सर पर तलवार लटकी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे हुआ बिग बॉस में नॉमिनेशन

दरअसल बिग बॉस ने सबको लिविंग रूम में बुलाया और कहा कि 2 दोस्त रूम में जाएंगे और वहां सहमति से 1 सदस्य को नॉमिनेट करेंगे और एक को सुरक्षित।

Image credits: Social Media
Hindi

बिग बॉस ने कही यह बात

इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा कि अगर कोई किसी नतीजे पर नहीं पहुंचता है, तो दोनों ही खुद ब खुद नॉमिनेट हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों के सर पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

ऐसे में श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर नॉमिनेट होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वाइल्डकार्ड्स कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने लगाई फटकार

वहीं बिग बॉस वाइल्डकार्ड्स यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एडिन रोज को फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि बिग बॉस का घर अगर किसी चीज में बसता है तो वह है रिश्ता।

Image credits: Social Media
Hindi

कंटेस्टेंट्स को बनाने हैं कनेक्शन

बिग बॉस आगे कहते हैं अगर आपके रिश्ते ही नहीं बने, तो आपका आगे बढ़ना मुश्किल है। अगर ये हफ्ता खत्म होने तक, जिसने सबसे कम कनेक्शन बनाए होंगे, वो सदस्य उसी वक्त बेघर हो जाएगा।

Image credits: Social Media

क्यों जिंदगी से तंग आई थीं महाभारत की द्रौपदी, 3 बार की मरने की कोशिश

YRKKH DHAMAKA: रूही की इस चाल पर पानी फेरेगी अभीरा

अनिरुद्ध-Jhanak का हुआ बंटाधार..यह बनी TOP TV JODI, जानें बाकी का हाल

Anupama नहीं अब इस शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे लोग, देखें TRP लिस्ट