Hindi

एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं 7 हसीनाएं, No.6 चलाती है 1300 Cr की कंपनी

Hindi

दीपिका कक्कड़

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने मां बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, अब उन्होंने खुद का ऑनलाइन क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

झील मेहता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता एक्टिंग शोड़कर खुद का ब्यूटी बिजनेस चला रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सना खान

सना खान ने शोबिज को पूरी तरह से छोड़ दिया है और एक अबाया ब्रांड चलाती हैं। इसके अलावा वो एक ब्यूटी क्लिनिक की भी मालकिन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अदिति मलिक

अदिति मलिक बीते कई साल से एक्टिंग से दूर हैं और एक सफल बिजनेसवुमन बन गई हैं। वो 1-2 नहीं बल्कि 8 रेस्टोरेंट की को-ऑनर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रक्षंदा खान

रक्षंदा खान इन दिनों शोबिज से दूर अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोहिना कुमारी

शादी के बाद से मोहिना कुमारी ने एक्टिंग से दूरी बना ली है, लेकिन वो यूट्यूब के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं और खूब पैसा कमाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आशका गोराडिया

पॉपुलर एक्ट्रेस आशका गोराडिया एक्टिंग छोड़कर खुद का बिजनेस कॉस्मेटिक का बिजनेस शुरू किया है। आशका गोराडिया की कंपनी रेनी कॉस्मेटिक्स की कीमत करीब 1,300 करोड़ रुपये है।

Image credits: Social Media

15 साल बाद क्या कर रहे Pavitra Rishta के STAR, 1 अब दुनिया में ही नहीं

YRKKH: इस शख्स की चाल से अभीरा की गोद हो जाएगी सूनी, आएंगे ये 3 TWIST

OTT पर इस वीक धमाका, आ रही 8 वेब सीरीज और फिल्में, 1 कमा चुकी 100Cr

सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, सबको पछाड़ NO.1 पर इसका कब्जा