Hindi

15 साल बाद क्या कर रहे Pavitra Rishta के STAR, 1 अब दुनिया में ही नहीं

Hindi

2009 में ऑनएयर हुआ था शो

टीवी का पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता 2009 में ऑन एयर हुआ था। इस शो के स्टार्स को लोग खूब पसंद करते थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि 15 साल बाद अब वो क्या कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता लोखंडे

शो में अंकिता लोखंडे ने अर्चना की भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद वो कई रियलिटी शोज और फिल्मों में नजर आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत ने शो में मानव का रोल प्ले किया था। इस शो के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फिर 2020 में उनका निधन हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

उषा नाडकर्णी

शो में उषा नाडकर्णी ने मानव की मां का रोल प्ले किया था। इस शो के बाद वो कई हिंदी और मराठी फिल्मों में दिखाई दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सविता प्रभुने

सविता प्रभुने ने शो में अर्चना की मां सुलोचना ताई का रोल प्ले किया था। इस शो के बाद वो कई मराठी फिल्मों और टीवी शोज में दिखाई दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋत्विक धंजानी

ऋत्विक धंजानी ने इस शो के बाद कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया और कई शोज की होस्टिंग भी की।

Image credits: Social Media
Hindi

आशा नेगी

आशा नेगी ने शो में मानव और अर्चना की बेटी पूर्वी की भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद उन्होंने कई शोज और वेब सीरीज में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पराग त्यागी

पराग त्यागी ने शो में अर्चना के बड़े भाई विनोद मनोहर की भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद वो कई पॉपुलर शोज में दिखाई दिए।

Image credits: Social Media
Hindi

स्वाति आनंद

स्वाति आनंद ने शो में अर्चना की भाभी मंजूषा विनोद करंजकर की भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद वो कुमकुम भाग्य जैसे शोज में नजर आई थीं।

Image credits: Social Media

YRKKH: इस शख्स की चाल से अभीरा की गोद हो जाएगी सूनी, आएंगे ये 3 TWIST

OTT पर इस वीक धमाका, आ रही 8 वेब सीरीज और फिल्में, 1 कमा चुकी 100Cr

सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, सबको पछाड़ NO.1 पर इसका कब्जा

YRKKH SPOILER: अरमान की इस हरकत से अभीरा होगी शॉक्ड, होगा खूब तमाशा