YRKKH Spoiler: शो में यह शख्स होगा किडनैप, आएगा तूफान
TV Nov 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा उठाएगी यह कदम
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज नया तमाशा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा अपने बच्चे को कोर्ट लेकर जाती है। ऐसे में दादी सा और रोहित भड़क जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने जीता केस
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा कोर्ट से वापस आकर सबको बताएगी कि वो केस जीत गई है। इस दौरान अरमान उससे टर्मिनेशन के पेपर्स पकड़ा देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान की वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
अरमान के इस बर्ताव से अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा। इसके बाद अभीरा, अरमान को लेकर अपने रूम जाएगी और उससे सच बताने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान को आएगा गुस्सा
इतना ही नहीं, अभीरा, अरमान को सच बताने के लिए बीएसपी की कसम देगी। यह सुनते ही अरमान गुस्सा हो जाएगा। दूसरी तरफ दादी-सा अभीरा का कैबिन मनोज दे देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगा यह बवाल
इसके बाद अभीरा, सवर्णा के साथ बाहर जाएगी। इस दौरान एक अंजान शख्स गाड़ी पर हमला कर ड्राइवर को मारते और सवर्णा को धक्का मार देंगे और वो गिर गिर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर गुंडे अभीरा से जबरदस्ती उसका बच्चा छीन कर अपने साथ ले जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की बच्चे को किडनैप किसने कराया और वो कैसे मिलेगा।