Hindi

YRKKH Spoiler Alert:यह शख्स ऐसे करेगा अभीरा-अरमान को उनके बच्चे से दूर

Hindi

गुंडे के बीच में फंसी अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा मंदिर जाती है, तभी कुछ गुंडे अभीरा और स्वर्णा पर हमला कर देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी गुंडों से लड़ाई

इसके बाद वो लोग अभीरा के बच्चे को लेकर फरार हो जाएंगे। ऐसे में अभीरा गुंडों का पीछा करेगी और एक फैक्ट्री में पहुंच जाएगी और फिर बच्चे के लिए गुंडों से लड़ाई करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग सुनाएंगे अभीरा को खरी खोटी

इसके बाद ड्राइवर पोद्दार हाउस जाएगा और दक्ष की किडनैपिंग की खबर सभी को देगा। ऐसे में सभी शॉक हो जाएंगे और अभीरा को खरी खोटी सुनाने लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा दक्ष को ऐसे लाएगी वापस

फिर सभी लोग उस फैक्ट्री में जाएंगे। इस दौरान अभीरा गुंडो से खूब लड़ाई करेगी और मसाले छिड़कर और डंडे मारकर सभी गुंडों से दक्ष को वापस छीन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग करेंगे अभीरा को सलाम

यह देख अरमान और सभी घरवाले अभीरा को सलाम करेंगे। इतने में वहां अरमान और पुलिस की टीम पहुंच जाएगी और दोनों को सही सलामत बचा लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित को होगा अपनी गलती का एहसास

इसके बाद अभीरा और अरमान अपने आप को दक्ष के बेस्ट पेरेंट्स कहेंगे। वहीं दूसरी तरफ रोहित को अपनी गलती का एहसास होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

रोहित, अरमान को बुलाकर अपना बच्चा वापस मांगेगा। ऐसे में अरमान, रोहित की बात सुनकर हैरान रह जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में इसके बाद और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

TWIST: JHANAK में दिनदहाड़े चलेगी इस शख्स पर गोली, क्या हो जाएगी मौत?

बालकनी से किचन तक, इतने आलीशान घर में रहती हैं रुबीना दिलैक, देखें PIX

YRKKH DHAMAKA: अपने बच्चे की जान ऐसे बचाएगी अभीरा

Anupamaa का रोल TV की इन बहुओं ने किया रिजेक्ट, No.5 है सबकी फेवरेट